Shahid Kapoor और Kareena Kapoor की सालों बाद इस फोटो ने दिलाई Jab We Met की याद, इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल
शाहिद कपूर और करीना कपूर दोनों एक समय पर बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल थे। दोनों अब शादी करके अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन जब इंडस्ट्री एक है ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं इंडस्ट्री बहुत छोटी है और ये बात तब सही साबित होती है, जब एक्स कपल्स एक-दूसरे से कहीं न कहीं टकरा ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से हुआ है। कभी बॉलीवुड के सबसे लवेबल और चर्चित कपल रहे एक्स लवर्स करीना कपूर और शाहिद कपूर की राह एक बार फिर से टकराई। दोनों की हाल ही में एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर को जिस एंगल से लिया गया है, उसे देखने के बाद फैंस को जब वी मेट का एक बहुत ही प्यारा सीन याद आ गया है।
बच्चों के एनुअल फंक्शन में एक ही फ्रेम में दिखें करीना-शाहिद
करीना कपूर और शाहिद कपूर की ये फोटो स्कूल के एनुअल फंक्शन की है, जहां ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन स लेकर करीना और शाहिद सहित कई सितारों के बच्चे पढ़ते हैं। ये बीते दिन की तस्वीरें उसी फंक्शन से वायरल हो रही हैं। इस इवेंट के दौरान जहां अभिषेक बच्चन की ऐश्वर्या राय संग फोटो वायरल हुई, वहीं करीना और शाहिद कपूर की फोटोज ने भी खूब सुर्खियां बटोरी।
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor Birthday: सेक्स वर्कर बन करीना ने मचाया था तहलका, इन किरदारों ने भी खूब भरी बेबो की तिजोरी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में करीना कपूर शाहिद कपूर के आगे वाली सीट पर बैठी हैं और वह अपने-अपने किड्स की तरफ देखकर स्माइल कर रहे हैं। हालांकि, वह दोनों ही तस्वीरों में एक-दूसरे को बिल्कुल भी नहीं देख रहे हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स को उनकी फिल्म 'जब वी मेट' की याद आ गई है। खासकर उस सीन की जब आदित्य गीत को भटिंडा लौटते वक्त किसी और की साइकिल चुराकर राइड देता है।
.jpg)
Photo Credit- Youtube
दोनों को सालों बाद साथ देखकर फैंस के खिलखिला उठे चेहरे
दोनों के एनुअल फंक्शन में शामिल होने वाली इस फोटो पर उनके चाहने वाले अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "जब हम एक दूसरे यूनिवर्स में मिले"। दूसरे यूजर ने लिखा, "जब वी मेट अगेन"। शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म 'जब वी मेट' 26 अक्टूबर 2007 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद है कि फैंस निर्देशक इम्तियाज अली से फिल्म का सीक्वल बनाने की गुजारिश करते रहते हैं।

Photo Credit- X Account
आपको बता दें कि 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान ही करीना कपूर और शाहिद कपूर ने हमेशा-हमेशा के लिए अलग होने का निर्णय लिया था। शाहिद से अलग होने के चार साल बाद जहां करीना ने सैफ अली खान से शादी की, वहीं 2015 में शाहिद कपूर भी मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।