Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jab We Met 2 बनाएंगे इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला डायरेक्टर फिर शाहिद-करीना को लाएंगे एक साथ?

    Updated: Mon, 06 May 2024 12:35 PM (IST)

    Imtiaz Ali बॉलीवुड के बहु-प्रतिभाशाली निर्देशकों में से एक हैं। उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया है। इम्तियाज अली की लास्ट रिलीज फिल्म अमर सिंह चमकीला को ओटीटी पर फैंस का बहुत प्यार मिला। इस बीच ही निर्देशक ने अपनी सुपरहिट फिल्म जब वी मेट के सीक्वल को लेकर ऐसी बात कही जो फैंस के चेहरों पर खुशी ला सकती है।

    Hero Image
    क्या जब वी मेट 2 लेकर आएंगे इम्तियाज अली / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इम्तियाज अली की गिनती इंडियन सिनेमा के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में होती है। उन्होंने 'हाइवे', 'जब वी मेट', 'रॉकस्टार' जैसी कई अच्छी कहानियों वाली फिल्में दर्शकों को परोसी हैं। बीते दिनों वह पंजाबी सिंगर 'अमर सिंह चमकीला' की बायोपिक को लेकर चर्चा में थे, जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब इम्तियाज अली अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे थे तो उस दौरान ही ये खबर तेज हुई थी कि वह 'जब वी मेट'का सेकंड पार्ट लेकर आ रहे हैं। अब हाल ही में इम्तियाज अली ने जब वी मेट 2 बनाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और साथ ही ये भी बताया कि वह दोबारा करीना कपूर खान के साथ चाहकर भी काम क्यों नहीं कर पा रहे हैं।

    क्या सच में जब वी मेट 2 बनाएंगे इम्तियाज अली?

    अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने न्यूज 18 से खास बातचीत करते हुए कहा,

    "जब वी मेट का सीक्वल लोगों को क्यों चाहिए? अगर लोगों को वह फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आई थी, तो वह इसका पहला पार्ट देख सकते हैं। जब वी मेट बनाने के लिए कहानी और कारण दोनों जरूर है, लेकिन देखते हैं ये होता है कि नहीं, कभी भी किसी चीज के लिए ना नहीं कहना चाहिए"।

    इम्तियाज अली खान ने अपने इंटरव्यू में ये तो हिंट दे दी कि अगर उन्हें अच्छी कहानी मिल गई तो वह सीक्वल बनाने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन उसमें एक्टर्स कौन होंगे इसका सस्पेंस अभी बरकरार है।

    यह भी पढ़ें: किसी को समझ नहीं आया था Jab We Met का यह गाना, फिर भी हुआ था सुपरहिट

    करीना के साथ दोबारा कोलाब्रेशन करना चाहते हैं इम्तियाज अली

    आपको बता दें कि साल 2020 में इम्तियाज अली ने दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की सुपरहिट फिल्म 'लव आज कल' का सीक्वल बनाया था, लेकिन वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गयी थी। इम्तियाज अली ने करीना कपूर खान के साथ दोबारा काम करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि वह बेबो के साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन ये मौका आ नहीं पा रहा है।

    इम्तियाज अली ने इसकी वजह बताते हुए कहा, "जब भी आप किसी एक्टर के साथ काम करते हैं, तो आप पर एक जिम्मेदारी होती है कि आप कुछ भी उठाकर नहीं बना सकते। दोबारा साथ में काम करने का आइडिया तभी सही है पूरी तरह से जब आप बिलकुल ही अलग प्रोजेक्ट पर काम करते हैं"।

    यह भी पढ़ें: फिल्म बनाने में ज्यादा दिमाग नहीं लगाते 'जब वी मेट' डायरेक्टर इम्तियाज अली, कहा- 'मैं दिल से मूवी बनाता हूं'