Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Boby Deol के हाथ से निकली थी शाहिद कपूर की ‘जब वी मेट’, 12 साल बाद इम्तियाज अली ने बताई वजह

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 08:52 PM (IST)

    जब वी मेट में शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी को पसंद किया गया था। इस फिल्म के लिए इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) पहले बॉबी देओल को लेने वाले थे। लेकिन अभिनेता के हाथ से यह मूवी निकल गई। हाल ही में आश्रम सीरीज स्टार ने खुलासा किया कि इसमें वह काम करना चाहते थे। इस बीच डायरेक्टर ने खुदर बॉबी को फिल्म से निकालने की वजह बताई है।

    Hero Image
    इम्तियाज अली और बॉबी देओल (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉबी देओल (Bobby Deol) का नाम उन चुनिंदा स्टार की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्हें थिएटर्स से ज्यादा ओटीटी पर लोगों का प्यार मिला है। बॉलीवुड के गलियारों में फिल्मों से एक्टर का पत्ता कटने के किस्से भी खूब सुनने को मिलते हैं। आश्रम सीरीज से बाबा निराला का किरदार निभाने वाले अभिनेता के हाथ से भी एक हिट फिल्म निकल चुकी है। जी हां, इस बारे में हाल ही में उन्होंने भी बात की थी, लेकिन अब इम्तियाज अली ने बॉबी देओल को फिल्म से निकालने की वजह से पर्दा उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री में अपने फिल्मों के चुनाव के लिए मशहूर इम्तियाज अली ने खुलासा किया है कि उन्होंने बॉबी देओल को जब वी मेट से निकालने का फैसाल क्यों लिया।

    इस वजह से फिल्म से कटा था बॉबी देओल का पत्ता

    इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने कहा, 'मैंने बॉबी देओल के साथ जब वी मेट फिल्म बनाने का प्लान किया था। हम फिल्म पर काम भी शुरू कर चुके थे, लेकिन उस समय बॉबी के पास बड़े निर्देशकों से कई ऑफर आ रहे थे। इस वजह से वह इंतजार करते रहे और कहते रहे, कि हम इसके बाद करेंगे, हम उसके बाद करेंगे। लेकिन एक समय ऐसा आया, जब मुझे महसूस हुआ कि यह ठीक नहीं लग रहा है।'

    ये भी पढ़ें- Jab We Met में 'आदित्य' का रोल छिनने से टूट गए थे Bobby Deol, अब छलका दर्द, कहा- 'मुझे बाहर निकाल दिया और...'

    इम्तियाज ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया कि बहुत समय बीत चुका था और उन्होंने 5 साल से कोई फिल्म नहीं की थी। ऐसे में वह भी आर्थिक तौर पर आगे बढ़ना चाहते थे। इस वजह से उन्हें बॉबी को कहना पड़ा कि अब उन्हें साथ फिल्म नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि यह ही सही होगा।

    बॉबी देओल ने क्या कहा था?

    फिल्म पर इम्तियाज अली की प्रतिक्रिया उस समय आई है, जब इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में बॉबी देओल ने बयान दिया कि उन्होंने जब वी मेट बनाने की खूब कोशिश की थी और इसके लिए उन्होंने बहुत लोगों को संपर्क किया। अभिनेता ने इस बात का भी दावा किया कि वह श्री अष्टविनायक सिने विजन को साथ लाने वाले व्यक्ति थे, लेकिन निर्माता इम्तियाज के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि उस समय वह एक नए कलाकार थे।

    खैर, अब इम्तियाज ने बातचीत करते हुए अपना अलग दावा किया है। फिल्म के बारे में बात करें, तो जब वी मेट को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शाहिद कपूर के साथ करीना कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। सिनेमा लवर्स तो चाहते हैं कि मेकर्स इसके दूसरे पार्ट की घोषणा करें। 

    ये भी पढ़ें- Bobby Deol ने ठुकराईं वो 5 फिल्में जिसने बाद में Box Office पर काटा गदर, शाह रुख-सलमान की मूवीज भी शामिल