Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Imtiaz Ali Birthday: फिल्मों से पहले इन टीवी सीरियल्स को इम्तियाज ने किया डायरेक्ट, 'जब वी मेट' ने बदली किस्मत

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 02:33 PM (IST)

    बॉलीवुड के जाने माने निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली कल यानी 16 जून को 53 साल के हो जाएंगे। इम्तियाज ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से पहले छोटे पर्दे से की थी। उन्होंने टीवी के कई शो को डायरेक्ट किया। हालांकि उन्हें पहचान शाहिद-करीना की फिल्म से मिली। चलिए ऐसे में जानते हैं डायरेक्ट के जन्मदिन पर उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।

    Hero Image
    निर्माता निर्देशक इम्तियाज अली (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक और स्टोरी राइटर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'हाईवे' और 'रॉकस्टार' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी मूवी लोगों को भी काफी पसंद आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत बड़े पर्दे से नहीं, बल्कि छोटे पर्दे के सीरियल्स को डायरेक्ट करके की थी। इसके साथ ही वह मुंबई आने के बाद डायरेक्टर बनने से पहले एक्टिंग किया करते थे। कल यानी 16 जून को इम्तियाज अली अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्से।

    यह भी पढ़ें: 'जब हैरी मेट सेजल' फ्लॉप होने पर ऐसा था Imtiaz Ali का रिएक्शन, सालों बाद छलका निर्देशक का दर्द

    ऐसे आया फिल्मों में इंटरेस्ट

    इम्तियाज अली जमशेदपुर से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई जमशेदपुर के साथ-साथ पटना और दिल्ली से पूरी की। इसके बाद वह मुंबई चले गए। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि किस तरफ से उनका झुकाव फिल्मों की तरफ बढ़ा। इम्तियाज अली ने बताया कि जमेशदपुर में उनके रिश्तेदार के तीन सिनेमा थिएटर्स हुआ करते थे।

    ऐसे में घर के पास ही थिएटर होने की वजह से वह कई बार फिल्में देखने चले जाते थे और इसी तरह से उनकी दिलचस्पी भी इसमें बढ़ती चली गई। इसके बाद इम्तियाज दिल्ली आ गए। यहां आकर उन्होंने थिएटर किया और कुछ समय बाद काम की तलाश में मुंबई चले गए।

    इन टीवी शो का किया निर्देशन

    मुंबई आकर उन्होंने एडवर्टाइजमेंट का कोर्स किया। फिर उन्हें जी टीवी में काम मिल गया। इम्तियाज ने बताया कि शुरुआत से ही डायरेक्ट करने का पसंद था, लेकिन जब वह आए तो उन्होंने अभिनय भी किया था। इसके बाद काफी समय तक स्ट्रगल करने के बाद उन्हें एक शो मिला 'पुरुष क्षेत्र', जिसे किरण खेर ने होस्ट किया था और इसे डायरेक्ट किया। इसके बाद उन्होंने इम्तिहान डायरेक्ट किया।

    सोचा न था से किया बड़े पर्दे पर डेब्यू

    इसके बाद इम्तियाज ने सबसे पहले फिल्म 'सोचा न था' का निर्देशन किया। हालांकि, यह मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म में आयशा टाकिया और अभय देओल लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने आहिस्ता आहिस्ता डायरेक्ट की और फिर 2006 में शाहिद करीना की मूवी 'जब वी मेट' का निर्देशन किया। इस फिल्म ने इम्तियाज की किस्मत बदल दी।

    यह भी पढ़ें: Entertainment News: इम्तियाज अली ने दिया फिल्म रॉकस्टार की सीक्वल का संकेत, निर्देशक ने कही ये बात