Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर दूसरे दिन..' Diljit Dosanjh ने बताया कि उन्हें क्यों इतने ईमेल भेजते थे 'अमर सिंह चमकीला' के डायरेक्टर

    Diljit Dosanjh और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म अमर सिंह चमकीला जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। ये एक बायोपिक है जिसके लिए दिलजीत दोसांझ ने जमकर मेहनत की है। हाल ही में दिलजीत ने बताया कि उन्होंने अमर सिंह चमकीला का किरदार अपने अंदाज में प्ले किया है। एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि इम्तियाज अली हर दूसरे दिन उन्हें ईमेल भेजा करते थे।

    By Jagran News Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 11 Apr 2024 11:03 AM (IST)
    Hero Image
    Diljit Dosanjh ने बताया कि उन्हें क्यों इतने ईमेल भेजते थे 'अमर सिंह चमकीला' के डायरेक्टर/ photo- Imdb

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। अभिनेता और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ की फिल्म अमर सिंह चमकीला जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म की तैयारियों को लेकर दिलजीत ने बताया कि फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाने में उनकी काफी मदद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस पात्र को कलाकार को पर्दे पर उतारना होता है, उसी तरह हावभाव दिखाना भी जरूरी होता है। हालांकि अभिनेता और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ की तैयारियां उनकी आगामी फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर काफी अलग रही। अमर सिंह चमकीला पंजाबी गायक थे। दिलजीत दोसांझ भी पंजाब और संगीत से जुड़े हैं।

    संगीत सुनने का सबका अपना समय होता है-दिलजीत दोसांझ

    अमर सिंह चमकीला के किरदार में दिलजीत दोसांझ ने खुद को ऐसा ढाला कि असल और रील के बीच डिफरेंस करना काफी मुश्किल है। दिलजीत खुद भी एक बेहतरीन सिंगर हैं ऐसे में उन्होंने संगीत के बारे में बात करते हुए कहा, "यह फिल्म एक गायक की उसके संगीत के साथ प्रेम की कहानी है।

    यह भी पढ़ें: Chamkila: सेलेब्स के दिल को छू गई दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की 'चमकीला', तालियों से गूंजा थिएटर

    फिल्म में चमकीला का संगीत को लेकर जुनून देखने को मिलेगा। मुझे लगता है दुनिया में हर किसी का संगीत सुनने का कोई न कोई समय होता है। आफिस जाते वक्त, आफिस से आते वक्त, जिम में जहां मौका हो, लोग संगीत सुनते हैं। यह फिल्म भी संगीत की कहानी है, जिसके साथ दुनिया जुड़ी है"।

    चमकीला के गाने का हर शब्द समझ आता है

    दिलजीत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "चमकीला के गाने के बोल को लेकर विवाद होता रहा है। ऐसे में दिलजीत उनसे कितने प्रभावित रहे हैं। इस पर वह कहते अपनी निजी पसंद थी। इसपर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा। उसे अलग रखकर देखें, तो वह कमाल के गायक थे।

    वह जो गाते थे, उसका एक एक शब्द समझ आता था। ऐसा नहीं था कि लाइन निकल गई बात समझ नहीं आई। उनका उच्चारण बहुत स्पष्ट था। मैं उनकी कंपोजिशन और उच्चारण का फैन रहा हूं"।

    इम्तियाज अली रोज भेजते थे दिलजीत को ऐसे ईमेल

    इस रोल की तैयारी के लिए फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली, उन्हें ईमेल लिखा करते थे। दिलजीत कहते हैं,

    "इम्तियाज हर दूसरे- तीसरे दिन एक ईमेल करते थे कि चमकीला इस परिस्थिति में ऐसे सोच रहा होगा। जो उनके दिमाग में आ रहा था, वह भेज रहे थे। वह उनका तरीका था। बतौर कलाकार मेरा भी एक तरीका है। मुझसे एक्टिंग होती नहीं है । इसलिए हो सकता है कि उन्होंने ईमेल का यह तरीका मेरे लिए अपनाया हो या ऐसा भी हो सकता है कि वह काम ही ऐसे करते हों सारी ईमेल मेरे पास अब भी पड़ी हुई हैं। चमकीला की कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं, जो बाहर नहीं आई हैं। वह भी मैंने देखी हैं। इन सबसे किरदार को समझने में काफी मदद मिली। मैं केवल स्टेज वाले चमकीला को जानता था । निजी जीवन में वह कैसे बर्ताव करते थे, कैसे बात करते थे, उनके खड़े होने और बैठने का क्या अंदाज था, वह नहीं पता था । फिर भी मैंने उन्हें हूबहू कॉपी नहीं किया है, क्योंकि मैं खुद आर्टिस्ट हूं । मेरा भी अपना स्टाइल है। किसी की नकल करने की कोशिश नहीं की। जब फिल्म करते हैं, तो आपको किरदार में ढलना पड़ता है। वह मदद मुझे इम्तियाज सर से मिल गई थी"।

    लाइव गाने के साथ अभिनय चुनौतीपूर्ण

    फिल्म में दिलजीत ने जो भी स्टेज पर गाया है, उसे वैसे ही फिल्म में रखा गया है। दिलजीत खुद स्टेज पर कई बार परफार्म कर चुके हैं, लेकिन फिर भी यह उन्हें चुनौतीपूर्ण लगा । वह कहते हैं, 'जब मैं स्टेज पर होता हूं, तो स्टेज का ही हो जाता हूं। तब मैं अभिनय नहीं कर रहा होता हूं। जब मैं स्टेज शो करता हूं, तो मेरा ध्यान केवल म्यूजिक पर होता है लेकिन फिल्म में मुझे किरदार में भी रहना था, डायलॉग भी याद रखना था, गाना भी याद रखना था।

    amar singh chamkila

    इसके दर्शक आपके संगीत के प्रशंसक नहीं हैं। मैं एक किरदार जी रहा था। चमकीला के गाने गा रहा था। गाना अलग बात है और सिर्फ एक्टिंग करना अलग। शूटिंग में दोनों चीजें एक साथ हो रही थी। कुछ गलतियां हुई होंगी, लेकिन जैसे गाना शूट हुआ है, वैसे ही फिल्म में रखा गया है, दोबारा कोई टेक नहीं हुआ है"। अमर सिंह चमकीला फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर पहुंचेगी 'अमर सिंह चमकीला' की कहानी, रिलीज हो रहीं इतनी फिल्में और सीरीज