Ishita Dutta Birthday: इशिता दत्ता ने बेटे वायु संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें
Ishita Dutta Birthday इशिता दत्ता ( Ishita Dutta ) ने 26 अगस्त 2023 को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया । इस साल एक्ट्रेस का जन्मदिन बेहद स्पेशल था क्योंकि उन्होंने अपने बेटे वायु ( Vaayu ) के साथ खुशियां मनाई । अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है और अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन बताया है।
नई दिल्ली जेएनएन। Ishita Dutta Birthday: इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) 19 जुलाई को बेटे के पेरेंट्स बने। मां बनने के बाद इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने 26 अगस्त 2023 को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया।
इस साल एक्ट्रेस का जन्मदिन बेहद स्पेशल था, क्योंकि उन्होंने अपने बेटे वायु के साथ खुशियां मनाई। अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है।
इशिता ने बेटे वायु के साथ अपने बर्थडे
इशिता दत्ता का मां बनने के बाद ये पहला बर्थडे था जो उनके लिए बेहद खास रहा। इस दिन को एक्ट्रेस ने फैमिली और बेटे वायु के साथ खूब एन्जॉय किया। इशिता ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई है और कैप्शन, "मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद... एक मां के रूप में पहला जन्मदिन... अब तक का सबसे अच्छा एहसास।"
बेटे संग शेयर की फोटोज
पहली फोटो में एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ पोज दे रही हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में बर्थडे डेकोरेशन की झलक दिख रही है। दूसरी और तीसरी फोटो में वह अपनी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं। बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए इशिता ने फ्लोरल ड्रेस पहनी थी। हालांकि, तस्वीरों में इशिता ने अपने बेटे के चेहरे को दिल की इमोजी से छिपा दिया है।
वत्सल सेठ ने यूं दी बधाई
वत्सल ने वाइफ इशिता को खास अंदाज में बधाई दी उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें साझा की है और उन्होंने, "मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं! शादी के 6 अद्भुत साल और अब, माता-पिता के रूप में एक नए अध्याय की शुरुआत। आपका अटूट प्यार और अविश्वसनीय ताकत मुझे हर दिन प्रेरित करती रहती है।
तुम्हें इतनी शालीनता और कोमलता के साथ मातृत्व को अपनाते हुए देखकर मेरा दिल बेहद गर्व से भर जाता है। आज जब हम आपके जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं, तो जान लें कि आप न सिर्फ एक अद्भुत पत्नी हैं, बल्कि एक असाधारण मां भी हैं। यहां हमारे द्वारा साझा की गई खूबसूरत जर्नी और आगे आने वाली अद्भुत यात्रा है। जन्मदिन की शुभकामनाएं!"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।