Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Irrfan Khan Birthday Anniversary: पिता इरफान खान को याद कर भावुक हुए बाबिल, लिखा- भूल जाते थे अपना बर्थडे

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 09:24 PM (IST)

    Irrfan Khan Birthday Anniversary बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आज 7 जनवरी को 57वीं बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में उनके बेटे बाबिल ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और साथ ही भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है। एक्टर बाबिल अक्सर अपने पिता को याद करते हुए पोस्ट करते रहते हैं।

    Hero Image
    Irrfan Khan Birthday Anniversary (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Irrfan Khan Birthday Anniversary: आज 7 जनवरी को बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान की 57वीं बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में उनके बेटे एक्टर बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है। बाबिल अपने पिता इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद कर भावुक हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता को याद कर भावुक हुए बाबिल

    एक्टर बाबिल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दिवंगत पिता इरफान खान की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में इरफान अपने किसी दोस्त को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इरफान खान की इस तस्वीर को शेयर करते हुए बाबिल ने फैंस को कैप्शन में लिख कर बताया कि ‘एक ऐसे व्यक्ति का जश्न मनाना, जो हमेशा अपना बर्थडे भूल जाते थे'।

    यह भी पढ़ें: Irrfan Khan Birth Anniversary: मकबूल, पान सिंह तोमर, द लंच बॉक्स... इन फिल्मों में दिखी इरफान के अभिनय की चमक

    View this post on Instagram

    A post shared by Babil (@babil.i.k)

    बाबिल के इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'उन्हें आपके जरिए जीवित देखकर बहुत अच्छा लगता है'। एक अन्य ने लिखा 'लेकिन हम उनका जन्मदिन कभी नहीं भूलते'। एक और यूजर ने लिखा 'बहुमुखी अभिनेता में से एक को याद करते हुए, बाबिल हम उन्हें आपमें देखते हैं'।

    न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के चलते हुआ निधन

    इरफान खान ने 29 अप्रैल, 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दें कि अभिनेता का निधन न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के चलते हुआ था। इस बीमारी का पता चलने के बाद इरफान ने एक साल तक यूके में इसका इलाज करवाया था। फिर 28 अप्रैल, 2020 को मुंबई के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। यहीं उन्होंने आखिरी सांसे ली थी।

    इरफान खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने अभिनेता के तौर पर न सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया, बल्कि 'द दार्जिलिंग लिमिटेड', 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन', 'लाइफ ऑफ पाई', 'जुरासिक वर्ल्ड', 'इन्फर्नो' और कई अन्य इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर भी काम किया।

    यह भी पढ़ें: National Film Awards 2023: 'सरदार उधम सिंह' के सभी अवॉर्ड इरफान खान को समर्पित, डायरेक्टर ने क्यों कही ये बात?