Move to Jagran APP

National Film Awards 2023: 'सरदार उधम सिंह' के सभी अवॉर्ड इरफान खान को समर्पित, डायरेक्टर ने क्यों कही ये बात?

National Film Awards 2023 Winners राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 के दौरान विक्की कौशल स्टारर सरदार उधम सिंह ने जमकर मेला लूटा है। पांच अलग-अलग कैटेगरी में डायरेक्टर शूजीत सरकार की इस फिल्म ने 69वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीता है। इस बीच सरकार ने बड़ा बयान दिया है और बताया है कि उन्होंने फिल्म को मिले ये सभी पुरस्कार दिवंगत एक्टर इरफान खान को समर्पित करने का फैसला लिया है।

By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkPublished: Fri, 25 Aug 2023 03:00 PM (IST)Updated: Fri, 25 Aug 2023 03:00 PM (IST)
इरफान खान को समर्पित सरदार उधम सिंह के नेशनल अवॉर्ड्स (Photo Credit-Instgram)

नई दिल्ली जेएनएन: Sardar Udham Singh National Film Awards 2023: स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में धूम मचा दी है। इस बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में विक्की कौशल स्टारर 'सरदार उधम सिंह' के खाते में 5 अलग-अलग कैटेगरी में ये अवॉर्ड्स गए हैं।

हिंदी फिल्म के हिसाब से इस मूवी के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इस बीच सरदार उधम सिंह के डायरेक्टर शूजीत सरकार का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें वह इन राष्ट्रीय पुरस्कारों को दिवंगत अभिनेता इरफान खान को समर्पित करने की बात कह रहे हैं।

इरफान को समर्पित ये नेशनल अवॉर्ड्स-शूजीत सरकार

निर्देशक शूजीत सरकार की सरदार उधम सिंह ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में बड़ी सफलता हासिल करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है। इस कामयाबी से सरदार उधम सिंह की पूरी टीम काफी खुश है। इस खास मौके पर भावुक होते शूजीत सरकार ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि-

''फिल्म के लिए हमने जो भी अवॉर्ड्स जीते हैं, उनको हमने इरफान खान को समर्पित करने का फैसला लिया है। इसमें सिर्फ मेरी मंजूरी नहीं बल्कि निर्माता रोनी लाहिड़ी और एक्टर विक्की कौशल सहित पूरी टीम की रजामंदी है।

उन्हें शुरू से इस फिल्म का हिस्सा बनना था, लेकिन दुर्भाग्य से हम इसे पूरा न कर सके, वह जहां भी हैं ये पुरस्कार उनको समर्पित हैं। मैं हर दिन इरफान को याद करता हूं। वे फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी का रोल करने के लिए काफी एक्साइटेड थे। क्योंकि उनके साथ ही मैंने इस फिल्म को बनाने की योजना बनाई थी।'' बता दें कि इरफान खान ने शूजीत की पॉपुलर फिल्म 'पीकू' में लीड रोल प्ले किया था।

इरफान के बाद विक्की ने निभाई अहम भूमिका

साल 2020 में सबके फेवरेट इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। उनके निधन के बाद सरदार उधम सिंह में विक्की कौशल की एंट्री हुई। लेकिन विक्की ने स्वतंत्रता सेनानी के रोल में कमाल की एक्टिंग कर इस फिल्म को सफल बनाया।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में सरदार उधम सिंह ने बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर, बेस्ट सिनेमटोग्राफी, बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर और बेस्ट ऑडियोग्राफी जैसी पांच अलग-अलग श्रेणियों में जीत का परचम लहराया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.