Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Babil Khan: इरफान खान के बेटे को नहीं मिला पिता के नाम का फायदा, कहा- देने पड़े ऑडिशन, मां फेवर नहीं मांगेंगी

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 05:13 PM (IST)

    Irrfan Khan Son Babil Khan दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल जल्द ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। स्टार किड होने के बावजूद उन्हें इंडस् ...और पढ़ें

    File Photo of Late Actor Irrfan Khan and Babil Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में हमेशा से नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है। इससे भी ज्यादा फेवरेटिज्म (वह लोग जो किसी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर के पसंदीदा हों) के जरिये लोगों को ज्यादा मौके देने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं, जिन्हें न तो नेपोटिज्म का फायदा मिला, न ही फेवरेटिज्म का। दिवंगत एक्टर इरफान खान ने अपने टैलेंट से आउटसाइडर होने के बावजूद इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी। उनकी एक्टिंग के मुरीद फैंस आज भी उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं और उनके बेटे बाबिल से भी दर्शकों को यही उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबिल दर्शकों की इस उम्मीद को पूरा कर पाएंगे या नहीं, यह तो उनकी डेब्यू फिल्म 'कला' को देखने के बाद ही पता चलेगा। यह फिल्म दिसंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले बाबिल ने प्रमोशनल इवेंट में डेब्यू और इस इंडस्ट्री में होने वाले संघर्ष के बारे में बात की। बॉलीवुड के लिए हमेशा से कहा जाता है कि स्टार किड्स को आसानी से फिल्म मिल जाती है। उन्हें पहली फिल्म के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता। लेकिन बाबिल खान के साथ ऐसा नहीं है। स्टार किड होने के बावजूद उन्हें अपने हिस्से का संघर्ष करना पड़ा।

    (Photo Credit: Babil Khan Instagram)

    देने पड़े कई ऑडिशन

    बाबिल खान को जहां एक्टिंग विरासत में मिली है, वहीं वह पिता की लेगेसी को बनाए रखने का भार भी महसूस कर रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबिल खान ने कहा कि उन्हें आज भी ऑडिशन देने पड़ते हैं। उन्होंने कहा 'करियर संवारने के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल करना मेरे सिद्धांतों के खिलाफ है। मुझे नहीं लगता कि मेरी मां फोन करके कभी मेरे लिए फेवर मांगेंगी। मुझे ऑडिशन देने जाना ही पड़ेगा, नहीं तो मार पड़ेगी घर पर। यही हमारे संस्कार हैं।' बाबिल ने बताया कि अगर वह किसी ऑडिशन में सिलेक्ट नहीं होते हैं, तो उनकी अम्मी उनसे नाराज हो जाती हैं। लेकिन वह कभी भी फोन पर यह नहीं कहेंगी कि इसको ले लो या करा दो इसको।

    (Photo Credit: Babil Khan Instagram)

    दिसंबर में रिलीज हो रही बाबिल की 'कला'

    अनविटा दत्त के डायरेक्शन में बनी 'कला' पहली दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस मूवी में त्रिप्ती दिमरी, स्वष्तिका मुखर्जी, नीर राव, आशीष सिंह और अविनाश राज शर्मा की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। 'कला' के अलावा बाबिल 'द रेलवे मैन' में देखे जाएंगे। इस सीरीज को यश राज बैनर तले प्रोडयूसर किया जाएगा। बाबिल खान के साथ मिर्जापुर सीरीज के मुन्ना भईया यानी कि दिव्येंदू शर्मा, आर माधवन और केके मेनन का अभिनय भी देखने को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Bhediya: वरुण धवन की 'भेड़िया' को लेकर यूजर से भिड़े हंसल मेहता, सुनाई खरी-खोटी, कहा- 'तेरे पापा के...'

    यह भी पढ़ें: Tiger 3: सलमान खान 30 साल बाद इस एक्ट्रेस के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन स्पेस, टाइगर 3 में दिखेगी यह जोड़ी