Bhediya: वरुण धवन की 'भेड़िया' को लेकर यूजर से भिड़े हंसल मेहता, सुनाई खरी-खोटी, कहा- 'तेरे पापा के...'
Bhediya वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया को 25 नवंबर को रिलीज किया गया था। इस मूवी पर कई लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में निर्माता ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएन। अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भेड़िया' लोगों को पसंद आ रही है। मूवी को रिलीज हुए दो दिन ही बीते हैं और दो दिन के कलेक्शन ने मेकर्स के चेहरे पर खुशी ला दी है। 25 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को वीकेंड का भी फायदा मिलता दिखा। शनिवार को बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में 'भेड़िया' देखने पहुंचे। यह फिल्म आम जन के साथ ही क्रिटिक्स और सेलेब्रिटी को पसंद आ रही है।
फिल्म निर्देशक और लेखक हंसल मेहता ने हाल ही में फिल्म भेड़िया की कहानी, वीएफएक्स और इसके लीड एक्टर्स वरुण धवन और कृति सेनन की तारीफ की। उन्होंने कुछ अच्छे शब्द कहे ही थे कि एक यूजर ने उन्हें रिप्लाई देते हुए 'भेड़िया' को बॉक्स ऑफिस फेलियर बता दिया। हंसल ने उस यूजर को आड़े हाथ लेते हुए बोलती बंद कर देने वाला जवाब दिया है।
हंसल मेहता को पसंद आई भेड़िया
'भेड़िया' की तारीफ में हंसल मेहता ने कहा, '#Bhediya एक अचीवमेंट है, एक अनुभव है। मैं @amarkaushik के फैन के तौर पर फिल्म देखने गया और सिनेमा हॉल से बाहर निकलने के बाद उनका और भी बड़ा फैन हो गया। टॉप क्लास वीएफएक्स, अच्छी कहानी, टॉप क्लास एक्टिंग। यह फिल्म वह सभी तारीफ और कामयाबी की हकदार है जो इसे फ्रेंचाइजी बना सके।'
हंसल ने दिया यूजर को जवाब
हंसल के इस ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई किया, 'कर लो सपोर्ट, बॉक्स ऑफिस फेलियर है ये।' हंसल को उस यूजर की यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने उसे जवाब देने की ठानी। हंसल ने उस यूजर को रिप्लाई में कहा कि मुझे तेरे पापा के पैसों का अफसोस है। हालांकि, वह यूजर यहीं नहीं रुका। उसने हंसल मेहता के इस कमेंट पर भी जवाब दिया कि 'कलेक्शन भी देख लेना चाचा।'
.jpg)
दो दिनों में की धाकड़ कमाई
बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो दिनों से फिल्म भेड़िया की दहाड़ बनी हुई है। फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 26.66 करोड़ की कमाई कर डाली है। वहीं, भारत में भी इसकी कमाई ने दूसरे दिन ही अच्छी रफ्तार पकड़ी। पहले दिन भेड़िया ने 7.48 करोड़ और दूसरे दिन 9.57 करोड़ का बिजनेस किया। दो दिनों तक 'भेड़िया' का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.05 करोड़ हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।