नई दिल्ली, जेएनएन। Bhediya box office collection Day 2: वरुण धवन और कृति सेनन की क्रिएचर कॉमेडी फिल्म भेड़िया इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही हैं। फिल्म में वरुण को एक वेयरवोल्फ में बदलते हुए देखने के लिए दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है, यही कारण है कि भेड़िया ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में अच्छी-खासी कमाई की है। फिल्म ने दुनियाभर में दूसरे दिन 14. 60 करोड़ की कमाई करते हुए अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को कड़ी टक्कर दी है।

भेड़िया के कलेक्शन में दिखा जबरदस्त उछाल

वरुण धवन और कृति की फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में दुनियाभर में 35 से 40 प्रतिशत की उछाल दिखेगी गई है। भेडिया ने पहले दिन दुनिया भर में 12.06 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि फिल्म ने दूसरे दिन वर्ल्ड वाइड स्तर पर 14.60 करोड़ की कमाई करते हुए 26.66 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन कर लिया है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी दिखा उछाल

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद भेड़िया दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुए 9.25-9.50 करोड़ रुपए की कमाई की है और अगर फिल्म रविवार को भी अपना इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखती है तो ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ सकती है।

दृश्यम 2 से है मुकाबला

वरुण की इस क्रिएचर कॉमेडी फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 से है, जो दुनिया भर में दो हफ्ते के अंदर 150 करोड़ के ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अभी-भी फिल्म का क्रेज लोग पर बना हुआ। अब ये देखना दिलचस्प होगा की वरुण धवन की फिल्म दृश्यम 2 के आगे टिक पाती है या कुछ दिनों बाद ही घुटने टेक देती है।

भेड़िया की कहानी

अमर कोशिश के निर्देशन में बनी इस क्रिएचर कॉमेडी फिल्म की कहानी वरुण धवन के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो एक भेड़िया के काटने के बाद उनकी आदतें और शरीर भेड़िया के रूप में बदल जाता है।

यह भी पढ़ें: Kantara अभिनेता ऋषभ शेट्टी हिंदी सिनेमा में नहीं करना चाहते काम? कहा- मैं केवल कन्नड़ फिल्में बनाना चाहता हूं

Edited By: Nitin Yadav