Do Patti के 'रांझण' गाने की बीट चुराने का T-Series पर लगा आरोप, इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने कहा- 'मुझे पता ही...'
पिछले साल रिलीज हुई दो पत्ती का गाना रांझण चार्टबस्टर सॉन्ग्स में से एक रहा था। इस गाने को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि आज भी यह टॉप 10 सॉन्ग्स की लिस्ट में बना हुआ है। इस बीच एक इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने टी-सीरीज (T-Series) पर प्लेगरिज्म का आरोप लगाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कृति सेनन और शहीर शेख स्टारर मूवी दो पत्ती (Do Patti) इस वक्त चर्चा में है और इसकी वजह फिल्म नहीं बल्कि इसका सुपरहिट गाना रांझण (Raanjhan Song) है। इस गाने को बनाने वाले टी-सीरीज पर प्लेगरिज्म का आरोप लगाया है।
एक इंटरनेशनल म्यूजिक प्रोड्यूसर ने आरोप लगाया है कि बिना उनकी परमीशन के रांझण गाने में उनकी बीट को इस्तेमाल किया गया है, उन्होंने दो साल पहले बनाया था। एक साल तक वह इस चीज से अनजान थे और उन्हें पता ही नहीं था कि जो गाना भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है, उसमें उनकी बीट इस्तेमाल हुई है।
रांझण में इस्तेमाल हुई इंटरनेशनल आर्टिस्ट की बीट्स?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए म्यूजिक प्रोड्यूसर KMKZ ने कहा, "मैंने भारत में नंबर वन गाना बनाया और मुझे इसके बारे में पता भी नहीं चला। मैं एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हूं। मैं ऑनलाइन बीट्स बेचता हूं और मुझे KMKZ के नाम से जाना जाता है। मैंने यह बीट करीब 2 साल पहले पोस्ट की थी और फिर हाल ही में किसी ने मुझे यह मैसेज भेजा कि उन्हें एक गाना मिला है और उन्होंने पियानो को मेरी बीट्स में से एक के रूप में पहचाना लेकिन उन्होंने मुझे क्रेडिट नहीं दिया। इसलिए वे चाहते थे कि मुझे इसके बारे में पता चले।"
यह भी पढ़ें- Salman Khan से छिनेगा 'प्रेम' नाम, अब ये बॉलीवुड एक्टर बन गया है राजश्री का नया लवर ब्वॉय
म्यूजिक प्रोड्यूसर को नहीं मिला जवाब
KMKZ ने आगे कहा, "मैंने देखा कि Spotify पर इसके 29 करोड़ स्ट्रीम हैं और अगर आप गाने के क्रेडिट देखें तो आपको पता चलेगा कि यह टी-सीरीज़ का है। इसलिए मैंने ईमेल भेजना शुरू किया। मैंने आर्टिस्ट को ईमेल किया। मैंने टी-सीरीज के सभी लोगों को ईमेल किया जिन्हें मैं ढूंढ सका, लेकिन किसी से भी मुझे कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करूं क्योंकि उन्होंने लगभग यूट्यूब से धुनें चुरा लीं और मुझसे कॉन्टैक्ट नहीं किया, मुझे पैसे नहीं दिए, मुझे क्रेडिट नहीं दिया, वगैरह। अब उनका गाना इंडियन बिलबोर्ड पर नंबर वन है।"
म्यूजिक प्रोड्यूसर ने लोगों से रिक्वेस्ट करते हुए कहा, "अगर किसी को कोई ऐसा व्यक्ति पता हो जो मेरी इस मामले में किसी भी तरह से मदद कर सके तो कृपया यह वीडियो उन तक पहुंचाएं और उन्हें जल्द से जल्द मुझे डीएम करने के लिए कहें और कृपया इस वीडियो पर कमेंट और शेयर करें ताकि यह सही लोगों तक पहुंच सके।"
यह भी पढ़ें- एक सिंगर का नखरा 13 साल की उम्र में Mohammad Rafi के लिए बना था गोल्डन चांस, नाई की दुकान पर करते थे काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।