Salman Khan से छिनेगा 'प्रेम' नाम, अब ये बॉलीवुड एक्टर बन गया है राजश्री का नया लवर ब्वॉय
सलमान खान का दूसरा नाम प्रेम है। उनको प्रेम नाम राजश्री प्रोडक्शन से मिला था लेकिन अब वही राजश्री उनसे ये नाम वापस छीन रहा है। सूरज बड़जात्या और सलमान खान के बीच आगामी फिल्म को लेकर कोई बात नहीं बन पाई है जिसकी वजह से अब आप प्रेम के किरदार में किसी और एक्टर को देखेंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अलग-अलग फिल्मों में सबसे ज्यादा प्रेम नाम का किरदार अदा किया है। तकरीबन अपने 37 साल के करियर में सलमान खान ने 15 फिल्मों में प्रेम का किरदार निभाया है। उनके लिए स्क्रीन पर ये नाम काफी हिट भी साबित हुआ, क्योंकि इस नाम से उनकी लगभग सभी फिल्में हिट भी रही।
हालांकि, जिस राजश्री प्रोडक्शन ने उन्हें 'प्रेम' बनाया था, अब वही उनसे ये नाम छीन रहा है। सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में जो एक्टर मुख्य भूमिका निभाने जा रहा है, उसके किरदार का नाम 'प्रेम' ही है।
सलमान खान नहीं ये होगा राजश्री का अगला हीरो
फिल्मकार सूरज बड़जात्या और अभिनेता सलमान खान ने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और प्रेम रतन धन पायो समेत करीब चार फिल्मों में साथ काम किया है। विशेष बात यह है कि सूरज की सभी फिल्मों में सलमान के पात्रों के नाम प्रेम ही रहे हैं। सूरज की योजना सलमान के साथ अपनी पांचवीं फिल्म प्रेम की शादी बनाने की थी, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी।
यह भी पढ़ें- Salman Khan: 37 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं 'भाईजान', 'टाइगर जिंदा है' के डायरेक्टर ने ऐसे मनाया जश्न
Photo Credit- Instagram
अब सूरज यह फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ बना रहे हैं। हालांकि, फिल्म प्रेम की शादी का सिर्फ अभिनेता नहीं बदला है, बल्कि उसकी कहानी भी बदली है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सलमान की जगह फिल्म में आयुष्मान को कास्ट करने के बाद सूरज ने फिल्म की कहानी पर दोबारा काम किया। उन्होंने फिल्म की कहानी युवा दर्शकों और आयुष्मान की उम्र के अनुसार युवा प्रेम के नजरिए से लिखी। सूरज की पिछली फिल्मों की तरह इसमें भी पारिवारिक मूल्य बरकरार रहेंगे।
Photo Credit- Instagram
अक्टूबर से आयुष्मान करेंगे फिल्म की शूटिंग शुरू
आयुष्मान फिलहाल फिल्म पति पत्नी और वो 2 की शूटिंग कर रहे हैं उसके बाद वह अक्टूबर से फिल्म प्रेम की शादी की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। जिसके लिए एक स्टूडियो में तीन बड़े और भव्य सेट भी स्थापित किए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस फिल्म की अभिनेत्री के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।