Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIFA 2023 Technical Awards: गंगूबाई काठियावाड़ी ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 27 May 2023 04:23 PM (IST)

    IIFA 2023 Technical Awards आईफा अवॉर्ड 2023 का जश्न शुरू हो चुका है। इस इवेंट से जुड़े ढेरों अपडेट्स सामने आ चुके हैं। इस बीच आईफा से जुड़ा टेक्निकल अवॉर्ड शो आयोजित किया गया जिसके विनर्स की घोषणा हो चुकी है।

    Hero Image
    International Indian Film Academy Technical Awards 2023 Winners List

    नई दिल्ली, जेएनएन। अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड्स की धूम मची है। बॉलीवुड सितारों से सजी इस शाम में नाच, गाना, म्यूजिक और माइंडब्लोइंग परफॉर्मेंस की झलक देखने लोगों को मिलेगी। इसमें कोई शक नहीं कि इस साल अवॉर्ड शो में सभी सितारे अपनी-अपनी परफॉर्मेंस से तहलका मचाने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इवेंट से अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुकी हैं। सितारों के लुक से लेकर वीडियो तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वहीं, आईफा ने इस शो के टेक्निकल अवॉर्ड विनर्स की अनाउंसमेंट कर दी है।

    9 कैटेगरी में मिले अवॉर्ड

    आईफा के टेक्निकल अवॉर्ड शो को फराह खान और राजकुमार राव ने होस्ट किया। इस दौरान स्टेज पर ढेर सारी मस्ती हुई। टेक्निकल नाइट में सुनिधी चौहान, बादशाह, जैकलीन फर्नांडीज, रकुल प्रीत सिंह, नोरा फतेही सहित कई सितारों ने बेस्ट परफॉर्मेंस दी, जिसने इस अवॉर्ड नाइट में चार चांद लगा दिए। इस बीच 9 श्रेणी में टेक्निकल अवॉर्ड्स की घोषणा भी की गई।

    इन कैटेगरी में हुई घोषणा

    तकनीकी पुरस्कारों की कुल नौ कैटेगरी है, जिसमें सिनेमाटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, साउंड डिजाइन, कोरियोग्राफी, एडिटिंग, स्पेशल इफेक्ट्स, बैकग्राउंड स्कोर और साउंड मिक्सिंग शामिल है। विनर्स की लिस्ट में आलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को मैक्सिमम ट्रॉफी मिली।

    आईफा टेक्निकल अवॉर्ड्स विनर्स लिस्ट

    फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को तीन कैटेगरी में अवॉर्ड मिले। बेस्ट सिनेमाटोग्राफी के लिए सुदीप चटर्जी, बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ और बेस्ट डायलॉग्स की कैटेगरी में उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया को अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा ये रही बाकी रही विनर्स की लिस्ट।

    बेस्ट कोरियोग्राफी

    बॉस्को सीजर (भूलभुलैया 2)

    बेस्ट साउंड डिजाइन

    मंदार कुलकर्णी (भूलभुलैया 2)

    बेस्ट एडिटिंग

    संदीप फ्रांसिस (दृश्यम 2)

    बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल)

    DNEG, रिडिफाइन (ब्रह्मास्त्र)

    बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर

    सैम सीएस (विक्रम वेधा)

    बेस्ट साउंड मिक्सिंग

    गुंजन ए साह, बोलॉय कुमार डोलाई और राहुल करपे (मोनिका ओ माय डार्लिंग)

    गौरतलब है कि 27 मई को आईफा अवॉर्ड्स की क्लोजिंग सेरेमनी है, जिसे अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल होस्ट करेंगे। इस दौरान कई सिजलिंग परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।