Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIFA Awards में इस बॉलीवुड एक्टर के लिए हॉलीवुड से आई अच्छी खबर, किम कार्दशियन ने जमकर बांधे तारीफों के पुल!

    IIFA Awards 2023 अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड्स का जश्न शुरू हो चुका है। बीते दिन आईफा का म्यूजिकल इवेंट हुआ जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इस बीच एक बॉलीवुड एक्टर से जुड़ा वीडियो सामने आया है जिसकी हॉलीवुड तक में तारीफ की गई है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 27 May 2023 11:41 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Vicky Kaushal, Varun Dhawan and Salman Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत की सबसे पॉपुलर अवॉर्ड सेरेमनी आईफा आवॉर्ड सेरेमनी का आगाज हो चुका है। सभी सितारे इस हसीन शाम को अटेंड करने के लिए अबू धाबी पहुंच चुके हैं। अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की ज्वाइंट होस्टिंग से सजे इस शो में हर बार की तरह इस बार भी बहुत कुछ खास देखने को मिलने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितारों से सजने वाली इस शाम के अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इस बीच एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसमें हॉलीवुड क्वीन किम कार्दशियन ने बॉलीवुड अभिनेता की तारीफों के पुल बांधे हैं।

    किम कार्दशियन ने की इस बॉलीवुड एक्टर की तारीफ

    इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स 2023 अबू धाबी के यास आईलैंड में होगा। यह अवॉर्ड शो पूरे शबाब पर है। इस शो में सलमान खान, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही जैसे टैलेंटेड स्टार परफॉर्म करते देखे जाएंगे। नाच गाने और धेर सारे धूम धड़ाके के साथ यह शाम पूरी होगी। इस बीच आईफा से ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि किम कार्दशियन ने वरुण धवन की तारीफ की है।

    वरुण ने कही ये बात

    सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें पैपराजी वरुण से कहते हैं कि किम कार्दशियन उनके काम की बहुत बड़ी फैन हैं। यह सुनते ही वरुण क्यूट सी स्माइल देकर कहते हैं, ''पता नहीं वह मेरे काम की फैन हैं या नहीं, लेकिन मैं जरूर उनके काम का फैन हूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    आईफा में देंगे परफॉर्मेंस

    ऑडियंस को इस बार के आईफा अवॉर्ड्स में वरुण धवन की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। हालांकि, यह परफॉर्मेंस किस गाने पर होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

    कौन-कौन सी फिल्में हैं नॉमिनेटेड?

    बेस्ट फिल्म के लिए भूल भुलैया 2, डार्लिंग्स, गंगूबाई काठियावाड़ी, विक्रम वेधा और दृश्यम 2 नॉमिनेटेड हैं।

    टीवी पर कब होगा टेलीकास्ट?

    आईफा अवॉर्ड्स 2023' कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा, लेकिन कब होगा, अभी तक डेट फाइनलाइज नहीं हुई है।