Move to Jagran APP

IIFA Awards 2023: कब और कहां होगा 'आईफा अवॉर्ड्स 2023'? होस्ट से नॉमिनेशन तक, यहां जानें सारी डीटेल्स

IIFA Awards 2023 23वां इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स यानी आईफा 2023 के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अबू धाबी के यास आईलैंड पहुंच गए हैं। जानें अवॉर्ड सेरेमनी कब और कहां होगा और कौन होस्ट करेगा। यहां रही सारी डिटेल्स।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthPublished: Thu, 25 May 2023 10:48 PM (IST)Updated: Thu, 25 May 2023 10:48 PM (IST)
IIFA Awards 2023: कब और कहां होगा 'आईफा अवॉर्ड्स 2023'? होस्ट से नॉमिनेशन तक, यहां जानें सारी डीटेल्स
IIFA Awards 2023 Date Venue Host nominations and more- Photo/Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। IIFA Awards 2023: भारत का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड सेरेमनी 'इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स' को 23 साल हो गए हैं। आईफा की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। हर साल आयोजित होने वाला ये फंक्शन 2020 और 2021 में नहीं हुआ था। पिछले साल 2022 में दो साल के बाद अबू धाबी में इसका आयोजन हुआ था, जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था। अब वेन्यू सेम है, लेकिन होस्ट बदल गए हैं। जानिए इवेंट से जुड़ी सारी जानकारी।

loksabha election banner

कब और कहां होगा आईफा अवॉर्ड्स 2023?

हर साल की तरह इस बार भी 'आईफा अवॉर्ड्स 2023' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। अवॉर्ड सेरेमनी 26 मई और 27 मई को होगा। पिछली साल की तरह इस बार भी आईफा अवॉर्ड्स अबू धाबी के यास आईलैंड में होगा।

कौन होस्ट करेगा आईफा 2023?

इस साल 'आईफा अवॉर्ड्स' को बॉलीवुड एक्टर्स अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) होस्ट करेंगे। दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस बार का अवॉर्ड फंक्शन बहुत एंटरटेनिंग होने वाला है।

Photo- Instagram

आईफा अवॉर्ड्स 2023 में कौन करेगा परफॉर्मेंस?

आईफा अवॉर्ड्स 2023 के मंच पर इस बार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज खूब धमाल मचाएंगे। सलमान खान, कृति सेनन, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज, नोरा फतेही और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारे स्टेज पर ठुमके लगाते हुए दिखाई देंगे। सलमान खान तो आईफा के लिए यास आईलैंड पहुंच भी चुके हैं, जहां से एक्टर ने अपनी तस्वीर शेयर की है।

Salman Khan- Photo/Instagram

आईफा अवॉर्ड्स की टिकट्स कितने रुपये की है?

आईफा अवॉर्ड्स की टिकट्स लोअर टियर ए की फीस 30,500 रुपये है, लोअर टियर बी- 22,500 रुपये, मिडिल टियर B- 9,680 रुपये, लोअर और मिडिल टियर C- 7,260 रुपये, अपर टियर A- 4,840 रुपये, अपर टियर B- 2,420 रुपये है। आप आईफा की ऑफिशियल साइट से टिकट्स बुक कर सकते हैं।

कौन-कौन सी फिल्में हैं नॉमिनेटेड?

बेस्ट फिल्म के लिए भूल भुलैया 2, डार्लिंग्स, गंगूबाई काठियावाड़ी, विक्रम वेधा और दृश्यम 2 नॉमिनेटेड हैं।

बेस्ट मेल एक्टर के लिए कौन नॉमिनेटेड हैं?

इस साल बेस्ट मेल एक्टर के लिए 'भूल भुलैया 2' के लिए कार्तिक आर्यन, 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' के लिए राजकुमार राव, 'दृश्यम 2' के लिए अजय देवगन, 'दासवी' के लिए अभिषेक बच्चन, 'कश्मीर फाइल्स' के लिए अनुपम खेर और 'विक्रम वेधा' के लिए ऋतिक रोशन नॉमिनेटेड हैं।

बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कौन है नॉमिनेटेड?

बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कई अभिनेत्रियों को नॉमिनेट किया गया है, जिनमें 'ए थर्सडे' के लिए यामी गौतम, 'डार्लिंग्स' के लिए आलिया भट्ट, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट, डार्लिंग्स के लिए शेफाली शाह और 'भूल भुलैया 2' के लिए तब्बू का नाम शामिल है।

बेस्ट डायरेक्टर के लिए कौन-कौन नॉमिनेटेड है?

बेस्ट डायरेक्टर के लिए गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए संजय लीला भंसाली, ब्रह्मास्त्र के लिए अयान मुखर्जी, मोनिका ओह माय डार्लिंग के लिए वसन बाला, रॉकेटरी द नंबी इफेक्ट के लिए आर. माधवन और डार्लिंग क लिए जसमीत के. रीन को नॉमिनेट किया गया है।

Photo- Instagram

टीवी में कब टेलीकास्ट होगा आईफा अवॉर्ड्स 2023?

'आईफा अवॉर्ड्स 2023' कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा, लेकिन कब होगा, अभी तक डेट फाइनलाइज नहीं हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.