Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने अबू धाबी से शेयर किया अपना बियर्ड लुक, फैंस बोले- लड़कियों का दिल चुराने के लिए अरेस्ट कर लो

    Salman Khan Latest Photo सलमान खान की लेटेस्ट फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उनके फैंस और चाहने वाले दीवाने हो रहे हैं। अजमा फलाह ने कमेंट सेक्शन में लिखा- प्लीज इन्हें सभी लड़कियों को प्यार में पागल बनाने के लिए अरेस्ट करें।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 25 May 2023 08:29 PM (IST)
    Hero Image
    IIFA 2023 Salman Khan shared his bearded look from Abu Dhabi

    नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान अपने फैंस को सरप्राइज देने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काफी फ्रेश और यंग नजर आ रहे हैं। फिलहाल सलमान खान अबू धाबी में है और IIFA 2023 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। फैंस अपने फेवरेट स्टार का ये लुक देखकर काफी एक्साइट हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान लेटेस्ट फोटो

    सलमान ने अपनी एंकर बियर्ड, मैरून शर्ट, ब्लैक पैंट और मैचिंग आईवियर के साथ हाई डैपर वाइब दिया। भाईजान ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की और लिखा, "आईफा अबू धाबी IIFA2023 iifa।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    फैंस हुए दीवाने

    सलमान के फोटो साझा करने के तुरंत बाद, यह जंगल की आग की तरह फैल गई और नेटिजन्स उनके नए लुक को लेकर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। अजमा फलाह ने लिखा, "प्लीज, इन्हें सभी लड़कियों को प्यार में पागल बनाने के लिए अरेस्ट करें।" एक फैन ने उन्हें "रॉबर्ट डाउनी खान" कहा। एक अन्य फैन ने लिखा, "अब तक का सबसे हैंडसम और आकर्षक मैन! नजर ना लगे!! टचवुड!"

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    करणवीर मेहरा ने उन्हें "सलमान बेंजामिन बटन खान" कहा। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "यह लुक अविश्वसनीय है! आप बहुत हैंडसम लग रहे हैं, माय लव। एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा, "सलमान खान आप काफी फिट लग रहे हैं... beingsalmankhan भाईजान नए बियर्ड स्टाइल में डैपर दिख रहे हैं।"

    IIFA 20233 की है तैयारी

    इससे पहले दिन में, अभिनेता को हवाई अड्डे पर अपने नन्हे फैन को गर्मजोशी से गले लगाते हुए देखा गया था और फैंस, अभिनेता के दिल को छू लेने वाले जेस्चर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हुआ ये कि सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी एक बच्चा वहां पहुंचा। उन्होंने बच्चे को प्यार से गले लगा लिया और उनके चेहरे पर एक बड़ी से मुस्कान थी। आगे जाने के बाद भी वो पीछे पलट-पलट कर बच्चे को देखते रहे।