Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'नादानियां' को Ibrahim Ali Khan ने बताया सबसे बकवास फिल्म, कहा- 'सच में बुरी थी'

    Updated: Mon, 20 Oct 2025 10:53 AM (IST)

    सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने इसी साल करण जौहर निर्मित फिल्म 'नादानियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ओटीटी पर आई इस फिल्म को ही नहीं, बल्कि उन्हें भी अपने अभिनय के लिए ट्रोल किया गया था। अब उन्होंने अपने डेब्यू के बारे में बात की है।

    Hero Image

    इब्राहिम अली खान ने डेब्यू मूवी नादानियां को बताया बकवास। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी कलाकार के लिए, चाहे वो स्टार किड या फिर आउटसाइडर... डेब्यू फिल्म बहुत मायने रखती है क्योंकि यह बॉलीवुड में आपकी आगे की जर्नी को तय करती है। इस साल कई स्टार किड्स ने डेब्यू किया, लेकिन दिल में जगह चुनिंदा बना पाए। इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) उन स्टार किड्स में शुमार हैं जिन्हें अपनी डेब्यू के लिए बुरी तरह ट्रोलिंग सहनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में खुशी कपूर (Khushi Kapoor) थीं। ओटीटी पर रिलीज हुई इस रोमांटिक फिल्म को बहुत खराब रिव्यू मिले थे। इसके चलते इब्राहिम को बुरी तरह ट्रोल किया गया था।

    नादानियां को इब्राहिम ने बताया बुरी मूवी

    अब इब्राहिम अली खान ने खुद नादानियां मूवी को खराब बताया है। एस्क्वायर इंडिया के साथ बातचीत में इब्राहिम ने पहली मूवी के बारे में कहा, "कुछ समय पहले तक सब मेरे लॉन्च का इंतजार कर रहे थे और नादानियां के बाद हाइप बहुत कमय हो गया। उन्होंने मुझे लगातार ट्रोल किया और कहा- 'वह बस यही नहीं कर पाएगा'। यह बहुत निचला स्तर है और मुझे लगातार इसका बुरा लगता है। मैं साफ-साफ कहूंगा कि यह वाकई एक बुरी फिल्म थी।"

    iak_1760362846_3742517266937050500_357332611

    Photo Credit - Instagram

    यह भी पढ़ें- Ibrahim Ali Khan को ट्रोल करने वाले पाक क्रिटिक्स पर फूटा पलक तिवारी का गुस्सा, एक्ट्रेस ने ऐसे किया पलटवार

    ब्लॉकबस्टर मूवी देने की तैयारी में इब्राहिम

    इब्राहिम अली खान ने अपनी ट्रोलिंग पर भी बात की और कहा कि उन्हें यकीन है कि एक दिन वह सफल मूवी देंगे। बकौल एक्टर, "यह वाकई बहुत बुरा था। यह एक तरह की संस्कृति बन गई थी कि 'अरे, चलो उस फिल्म को ट्रोल करते हैं।' कुछ लोग इसे सिर्फ इसलिए ट्रोल कर रहे थे क्योंकि उन्होंने सुना था कि कोई और इसे ट्रोल कर रहा है। यह सही नहीं था, लेकिन अगर मैं अब फ्यूचर में कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म दूंगा तो मुझे भी यही रिस्पॉन्स चाहिए। उन्हें मेरे पीछे पागल हो जाना चाहिए।"

    iak_1760691079_3745270689126180058_357332611

    इब्राहिम का कहना है कि शायद वह बहुत जल्दी ही बॉलीवुड में आ गए। उन्होंने 21 साल की उम्र में शूटिंग करना शुरू कर दिय था, जबकि बाकी 25-26 में करते हैं। खैर, वह अब खुद पर बहुत मेहनत कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Ibrahim Ali Khan की बुआ सबा ने पलक तिवारी संग उनके रिलेशन पर लगाई मुहर? एक्ट्रेस के बर्थडे पर किया ये पोस्ट