'भाभी जान Kareena भाव नहीं देती और ये...'फैन के कमेंट पर ननद सबा के रिप्लाई से इंटरनेट हैरान!
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा पटौदी ने अपने भाई और भाभी करीना कपूर खान को उनकी 13वीं शादी की सालगिरह पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं दीं। लेकिन कुछ यूजर्स उनकी ये कहकर आलोचना करने लगे कि करीना सबा को पहचानती नहीं हैं और सिर्फ़ सोहा अली खान पर ध्यान देती हैं।
-1760708386975.webp)
करीना कपूर खान के साथ सबा पटौदी (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा पटौदी (Saba Pataudi) ने सैफ और करीना कपूर की शादी की सालगिरह के मौके पर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की थी। एक तरफ जहां कुछ लोग उनकी पोस्ट को खूब प्यार दे रहे,वहीं कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की।
सबा ने भाभी करीना के लिए किया पोस्ट
सबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर करीना और सैफ की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "सालगिरह स्पेशल। भाई और भाभीजान के लिए, जब आप दोनों डेटिंग कर रहे थे तब मैंने जो तस्वीरें खींची थीं, उनमें से अब ली गई तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे समय थम गया हो। आप दोनों में अभी भी वह खास केमिस्ट्री और वाइब है, जबकि एक आपको पागल कर देता है यानी भाई। दूसरा धैर्यवान है और बहुत धैर्यवान, इस समय!!! यानी बेबो। साथ में... आप कमाल हैं। महशाअल्लाह। मुझे सेल्फी सिखाने से लेकर साथ में पोज़ देने तक... बेबो, मैं आपके सीधे-सादे रवैये की प्रशंसा करती हूं। आपने इसे वास्तविक रखा है। परिवार में आपका स्वागत है... फिर से।
यह भी पढ़ें- शाहरुख संग काम किया तो हुआ डिप्रेशन? 'रा.वन' के फ्लॉप होने पर बोले अनुभव सिन्हा!
"भाई। तुम हमेशा मेरे प्यारे भाई रहोगे। तुम दोनों को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं। एक-दूसरे को देखते रहो, उस प्यार के साथ जो उस शादी की तस्वीर में झलक रहा है जिसने उस पल को... पूरी तरह से कैद कर लिया। प्यार और दुआएं। हमेशा।"
यूजर्स ने की सबा की आलोचना
लोगों ने ये कहते हुए सबा को ट्रोल किया कि करीना कभी उनकी पोस्ट पर रिएक्ट नहीं करतीं। ऐसी ही एक टिप्पणी ने सबा का ध्यान खींचा और उन्होंने करारा जवाब देने का फैसला किया।सबा की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा,“भाभी जान लिफ्ट नहीं देती ज्यादा आपको ना कभी पोस्ट लाइक करती हैं। वह सब सोहा को देती हैं और आप उनकी तारीफ में कसीदे पड़ती रहती हैं।” इस पर सबा ने जवाब दिया,"दूसरों को खुश करने में मुझे खुशी होती है। आप क्या करते हैं यह मायने रखता है। दूसरे क्या करते हैं यह उनकी पसंद है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।