Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan के बेटे ऋदान रोशन पर अटक गईं सबकी नजरें, अब मशहूर हॉलीवुड स्टार से हो रही तुलना

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 19 Feb 2025 10:44 AM (IST)

    ऋतिक रोशन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में रोशन परिवार को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की गई थी जिसका नाम द रोशंस था। सीरीज की सफलता को देखते हुए रोशन परिवार ने एक इवेंट रखा था। इसी दौरान ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान रोशन पर लोगों का खूब ध्यान गया है और अब उनका कंपैरिजन हॉलीवुड स्टार से किया जा रहा है। 

    Hero Image
    ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान रोशन पर लोगों की टिकी निगाहें (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hrithik Roshan Son: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ऐसे स्टार हैं जिन्होंने अभिनय के साथ अपने लुक्स को लेकर भी खूब लाइमलाइट बटोरी है। एक्टर के काम के साथ फैंस उनकी स्मार्टनेस के दीवाने रहते हैं। हाल ही में अभिनेता को पूरे परिवार के साथ द रोशंस की सक्सेस पार्टी में देखा गया था। इस पार्टी में उनके बच्चे भी शामिल हुए थे जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रही तस्वीरों में ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान रोशन के फेशियल फीचर के साथ उनकी मुस्कान की खूब चर्चा हो रही है। कई लोग तो कह रहे हैं कि ये बॉलीवुड के अगले ग्रीक गॉड बनने वाले हैं। और वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने सीधा अभिनेता के बेटे की तुलना हॉलीवुड के फेमस स्टार टिमोथी चेलमेट से कर दी है। ऐसा क्यों कहा जा रहा है चलिए बताते हैं।

    टिमोथी चेलमेट और ऋदान रोशन

    कैजुअल ड्रेस में नजर आए  ऋदान रोशन को इस वक्त सोशल मीडिया के सेंटर ऑफ अटेंशन बने हुए हैं। हर कोई बस रोशन परिवार के जीन्स की तारीफ करता जा रहा है। इवेंट में अपने मशहूर परिवार के सदस्यों की प्रेजेंस में भी वो ऋदान ही थे जिन्होंने सारी सुर्खियां बटोरीं। उनकी सुंदरता ऐसी थी कि हर कोई उनकी तरफ अट्रैक्ट होने लगा। उनकी फोटोज के कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

    Photo Credit- Instagram

    एक यूजर ने ऋदान फेशियल फीचर को हॉलीवुड हार्टथ्रोब टिमोथी चेलमेट जैसा बताया और कमेंट करते हुए लिखा, 'भारत का टिमोथी चेलमेट आ गया है!' वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'टिमोथी चेलमेट को आखिरकार कोई टक्कर देने वाला आ गया है।'

    ये भी पढ़ें- एक ही चश्में में Hrithik Roshan ने निकाली थीं ये दो फिल्में, दोनों ही हुई थी ब्लॉकबस्टर

    Photo Credit- Instagram

    ऋदान रोशन के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार

    ब्लू चेक शर्ट के साथ व्हाइट रंग की टी-शर्ट में नजर आए ऋदान को सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके पिता ऋतिक और मामा जायद खान का मिक्सचर बता रहे थे। कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर ऋदान के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार अभी से करने लगे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'देख लेना ये निश्चित रूप से लवर ब्वॉय के रूप में डेब्यू करेगा"। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "रोशन परिवार का पूरा जेनेटिक ही नाम रोशन करने वाला।' एक यूजर ने तो लिखा कि इंटरनेट को अपना न्यू क्रश मिल गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahesh Kumar Dangodra (@mahesh_videojournalist)

    द रोशंस के बारे में...

    सीरीज में रोशन परिवार की विरासत को नए सिरे से दिखाया जाने वाला है। शो में आपको उनके परिवार का सिनेमा के प्रति लगाव और डेडिकेशन के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा। साथ ही आपको इस शो में बॉलीवुड के कई अनसुने किस्सों के बारे में भी पता लगगा जो कई हिट फिल्मों से जुड़े हुए हैं।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म इंडस्ट्री के कई पॉपुलर सितारों ने रोशन परिवार से जुड़े किस्सों को सुनाया है जिसमें आशा भोसले, अनिल कपूर, शाह रुख खान, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल और रणबीर कपूर जैसे अनेक दिग्गज सितारे शामिल हैं। डॉक्यूमेंट्री फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

    ये भी पढ़ें- जब एक्टर्स से परेशान हो गए थे Rakesh Roshan, पत्नी ने लगाई कलाकारों को फटकार, तब बनी 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म