Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये पक्का लवर ब्वॉय बनेगा', Hrithik Roshan के छोटे बेटे के लुक्स को देख फैंस मसलते रख गए आंखें, कहा- नया क्रश

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 09:38 PM (IST)

    कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। उनकी एक्टिंग के अलावा उनके गुड लुक्स पर भी फैंस दिल हार बैठते हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन को छोड़कर फैंस उनके बेटे रिदान रोशन के लुक्स की तारीफ करते नहीं थके। रिदान के वायरल वीडियो से फैंस की निगाहें नहीं हट रही हैं।

    Hero Image
    ऋतिक रोशन के बेटे रिदान का वीडियो हुआ वायरल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में कई स्टारकिड्स ने बॉलीवुड में कदम रखा। शाह रुख खान की लाडली सुहाना ने जहां जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' से अपनी शुरुआत की, वहीं दूसरी तरफ श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर अब बिग स्क्रीन पर आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ डेब्यू कर चुकी हैं। 2024 के बाद 2025 में भी कई स्टार किड्स बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन को उनकी जनवरी रिलीज फिल्म 'आजाद' के लिए ऑडियंस का बेहद प्यार मिला। उनके बाद अब शाह रुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) बतौर डायरेक्टर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इन सबके डेब्यू के बीच अब हाल ही में ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन के छोटे बेटे रिदान की वायरल वीडियो को देखकर फैंस का कहना है कि बॉलीवुड का नया स्टार तैयार हो रहा है। 

    रिदान के लुक्स पर फिदा हुए फैंस 

    ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ के दो बेटे हैं रिहान रोशन और रिदान रोशन। दोनों ही लाइमलाइट से खुद को कोसो दूर रखते हैं। हालांकि, अब इस बीच ही अब रिदान का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।  ये वायरल वीडियो देखने के बाद फैंस ऋतिक रोशन के बेटे की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: 22 साल बाद 'रोहित' से मिली Rekha, द रोशन्स की सक्सेस पार्टी में जादू को लेकर पूछा अजीबोगरीब सवाल

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशंस' की सक्सेस पार्टी का है, जिसको अटेंड करने के लिए रेखा सहित बड़े दिग्गज सितारे पहुंचे।

    Photo Credit- Instagram 

    इस बीच ही ऋतिक रोशन के लाडले ने खूब सुर्खियां बटोरी। ब्लू चेक शर्ट के साथ व्हाइट रंग की टी-शर्ट में नजर आए रिदान को सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके पिता ऋतिक और मामा जायद खान का मिक्सचर बता रहे हैं। उनके बेटे रिदान को फैंस बॉलीवुड का अगला लवर ब्वॉय बता रहे हैं। 

    सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- सभी नाम रोशन करेंगे

    रिदान को बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बैचेन एक यूजर ने लिखा, "देख लेना ये निश्चित रूप से लवर ब्वॉय के रूप में डेब्यू करेगा"। दूसरे यूजर ने लिखा, "रोशन परिवार का पूरा जेनेटिक ही नाम रोशन करेगा"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे लग रहा है मेरा न्यू क्रश मिल गया"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ऋतिक के बेटे को कोई कोरियन सीरीजज में कास्ट कर लो"। 

    यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan के साथ फ्लॉप डेब्यू करने के 15 साल बाद कमबैक करना चाहती है विदेशी एक्ट्रेस, कहा - 'मैं तैयार हूं'