Hrithik Roshan के साथ फ्लॉप डेब्यू करने के 15 साल बाद कमबैक करना चाहती है विदेशी एक्ट्रेस, कहा - 'मैं तैयार हूं'
साल 2010 में बॉलीवुड की एक फिल्म आई थी नाम था काइट्स (Kites) इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में उनके साथ एक न्यू कमर मैक्सिकन एक्ट्रेस को लॉन्च किया गया था। अब 15 साल बाद वो एक्ट्रेस बॉलीवड में कमबैक करने के लिए बेताब हैं। हाल ही में उन्होंने इसको लेकर अपनी इच्छा जाहिर की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर ये माना गया है कि अगर फिल्म में बड़े स्टार्स मौजूद हैं तो मतलब फिल्म की सक्सेस तय है। हालांकि कई बार बड़ी स्टार पावर भी किसी फिल्म को बर्बादी से बचाने के लिए काफी नहीं होती। बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म देखने को मिली जिसमें एक एक्ट्रेस ने एक स्टार के साथ डेब्यू किया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
ऋतिक रोशन के साथ किया था डेब्यू
इसके बाद इस एक्ट्रेस ने फिर किसी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया। हालांकि अब खबर आ रही है कि 15 साल बाद ये एक्ट्रेस फिर से वापसी करने के लिए करने के लिए बेताब है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस बारबरा मोरी की जिन्होंने साल 2010 में आई फिल्म काइट्स से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: 'कहो ना प्यार है' के सेट पर क्यों पिता से झगड़ते थे Hrithik Roshan? डॉक्युमेंट्री The Roshans में हुआ खुलासा
अपनी एक्टिंग के दम पर ऋतिक ने बनाई जगह
ऋतिक रोशन ने फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू किया था। समय के साथ वो बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर और डांसर में शामिल हो गए। अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने साबित कर दिया कि फिल्मों में वो पारिवारिक रिश्ते की वजह से नहीं बल्कि अपने दम पर टिक हैं।
बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी काइट्स
फिल्म काइट्स में बारबरा के हॉट लुक की चर्चा जरूर हुई लेकिन फिल्म की कहानी कमजोर होने की वजह से ये चल नहीं पाई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। फिल्म एक बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई और इसी वजह से बारबरा ने बलीवुड छोड़ दिया। हालांकि अब एक्ट्रेस दोबारा से वापसी के लिए तैयार हैं।
कमबैक के लिए तैयार हैं बारबरा मोरी
न्यूज 18 शोशा से बातचीत में बारबरा ने कहा कि मैं दोबारा से बॉलीवुड में काम जरूर करना चाहूंगी। अगर मुझे ये मौका मिलता है तो मैं कमबैक के लिए तैयार हूं। फिलहाल एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'लुकाज वर्ल्ड' रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 31 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी। इस फिल्म में वो जुआन पाब्लो मेडिना भी मुख्य भूमिका में हैं।
बता दें कि काइट्स की शूटिंग के दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि ऋतिक रोशन और बारबरा मोरी का अफेयर चल रहा है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात को कंफर्म नहीं किया। कहा जा रहा था कि ऋतिक ने बारबरा को महंगे महंगे तोहफे भी दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।