तलाक से टूटा डायरेक्टर, महंगी एलिमनी से कर्ज में डूबा, 18 साल बाद दी बॉक्स ऑफिस पर हिट मूवी
हाउसफुल 5 से बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रहे तरुण मनसुखानी ने बतौर निर्देशक अभी तक सिर्फ तीन ही फिल्में की हैं जिसमें से दो हिट रही हैं। हाल ही में डायरेक्टर ने बताया कि आखिर वह क्यों 10 साल तक सिनेमा से दूर रहे। इसके पीछे उनकी पर्सनल लाइफ वजह है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री की रंगीन दुनिया में हर चमकती चीज सोना नहीं होती है। कई बार पर्दे के पीछे की सच्चाई काफी कड़वी और दर्दनाक होती है। ऐसा ही कुछ अनुभव किया जाने-माने निर्देशक तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) ने, जिनकी निजी जिंदगी में आए तूफान ने उनके करियर को भी काफी प्रभावित किया। एक तलाक ने उन्हें न सिर्फ भावनात्मक रूप से तोड़ा, बल्कि भारी-भरकम एलिमनी ने उन्हें आर्थिक रूप से भी कमजोर कर दिया।
तरुण मनसुखानी, जिन्हें हम उनकी सफल फिल्मों के लिए जानते हैं, एक समय ऐसे दौर से गुजरे जहां वह पाई-पाई के लिए परेशान रहे। आलम यह था कि वह कर्ज में भी डूब गए। हाल ही में, डायरेक्टर ने इस बारे में बात की है।
एलिमनी के बाद कर्ज में डूबे तरुण
तरुण मनसुखानी ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने फिल्मी दुनिया से 10 साल का ब्रेक क्यों लिया। जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में तरुण ने कहा-
जिंदगी में बहुत कुछ हुआ। मैं तलाक से गुजरा। यह सुखद नहीं था। यह मेरे लिए बहुत महंगा था और जीवन ने अपने आप ही करवट ली। मैं फिल्म बनाने के लिए बैंडविड्थ या मानसिक स्थिति में नहीं था। उस समय मुझे पता था कि मैं कर्ज में हूं और मुझे इसे सुलझाने की जरूरत नहीं है। मैं फिल्म नहीं बनाना चाहता था, मैं इसके लिए पैसे कमाऊंगा या भुगतान पाऊंगा। जिस पल मैं ऐसा करता हूं, वह इससे प्रभावित होता है क्योंकि मैं डर में फिल्म बना रहा होता हूं। मैं उस सेट पर भी मजेदार नहीं रहूंगा।
तरुण मनसुखानी ने साल 2014 में एक्स वाइफ करुणा से तलाक ले लिया था। साल 2011 में ही उनके बीच अनबन शुरू हो गई थी और 2012 तक वे अलग-अलग रहने लगे थे।
यह भ पढ़ें- 'आप कहां फोकस...' महिलाओं को गलत तरीके से दिखाने पर ट्रोल हुए तरुण मनसुखानी, ऑडियंस के सिर पर फोड़ा ठीकरा
18 साल के करियर में कीं सिर्फ 3 फिल्में
बात करें तरुण के करियर की तो उन्होंने बतौर निर्देशक साल 2008 में आई फिल्म दोस्ताना से करियर शुरू किया था। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। इस फिल्म के हिट होने के बाद तरुण को कई फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने पर्सनल रीजंस के कारण इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था।

Photo Credit - X
10 साल बाद तरुण ने सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ड्राइव मूवी से बॉलीवुड में कमबैक किया था जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। 6 जून को उनकी कॉमेडी मूवी हाउसफुल 5 रिलीज हुई है, जो अभी तक 240 के ऊपर कमा चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।