Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे वाह! Hera Phera 3 पर प्रियदर्शन का बड़ा अपडेट, राजू-बाबू राव और श्याम कब से शुरू करेंगे शूटिंग?

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 03:50 PM (IST)

    हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी के बाद दर्शकों को फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में आइकॉनिक तिकड़ी अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल वापसी कर रहे हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) पर बड़ा अपडेट दिया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    हेरा फेरी 3 पर प्रियदर्शन ने दिया अपडेट। फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 19 साल बाद प्रियदर्शन फिर से बड़े पर्दे पर 'हेरा फेरी' करने जा रहे हैं। भारी डिमांड के बाद आखिरकार मेकर्स को फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट बनाना ही पड़ गया। फैंस की खुशी का तब ठिकाना नहीं रहा, जब पता चला कि तीसरी फिल्म में भी बॉलीवुड की सबसे हिट और मजेदार तिकड़ी दिखाई देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय पहले ही हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की अनाउंसमेंट हुई है। एक तो दो दशक के बाद कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म आ रही है तो फैंस के बीच दीवानगी होना तो तय था। अब लोग बस इसके थिएटर्स में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

    हेरा फेरी 3 लग रही है मुश्किल

    प्रियदर्शन ने हेरा फेरी बनाई थी जो क्लासिक कल्ट बन गई, लेकिन फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट नीरज वोरा ने बनाई थी। अब वह फिर से तीसरी फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं जिसके लिए वह एक्साइटेड तो बहुत हैं, लेकिन यह उनके लिए थोड़ा चैलेंजिंग है। एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में प्रियदर्शन ने कहा, "मैं अगले साल तक हेरा फेरी 3 पर काम शुरू करने का प्लान बना रहा हूं। तीसरा भाग बनाना बहुत चैलेंजिंग होने वाला है क्योंकि इसमें बहुत सारी उम्मीदें होंगी। लोग अक्षय, परेश और सुनील को फिर से देखने का इंतजार कर रहे हैं और हम हमेशा कहते हैं कि लोगों को रुलाना आसान है, लोगों को डराना आसान है लेकिन उन्हें हंसाना बहुत मुश्किल है और वह भी बिना डबल मीनिंग डायलॉग्स के।"

    यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3 से अक्षय कुमार का पत्ता काटने वाला था ये बॉलीवुड एक्टर? परेश रावल का खुलासा- 'इसको राजू समझ के...'

    Photo Credit - IMDb

    कहानी के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश

    प्रियदर्शन ने आगे कहा, "आपको ह्यूमर को बहुत शुद्ध और पहचानने लायक बनाना होगा। फिर ह्यूमर भी बदलता है और समाज का स्वाद बदलता है। हमें उसके साथ तालमेल बिठाना होगा। किरदार बड़े हो गए हैं और उसी के मुताबिकत लोगों को विश्वास करना चाहिए। ये जरूरी चीजें हैं। मैं इसे एक चैलेंज की तरह ले रहा हूं। देखते हैं यह कैसे काम करता है।"

    Photo Credit - IMDb

    अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की आगामी फिल्म

    हेरा फेरी 3 के अलावा प्रियदर्शन अक्षय कुमार के साथ एक और फिल्म में काम करने वाले हैं। अक्षय कुमार के साथ भूल भुलैया, गरम मसाला, भागम भाग और खट्टा मीठा जैसी फिल्में बना चुके प्रियदर्शन अब हॉरर-कॉमेडी भूत बंगला (Bhoot Bangla) बना रहे हैं जिसमें अक्षय लीड रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3: बड़ी हेरा फेरी की तैयारी में जुट गए हैं राजू-बाबू राव और श्याम, शूटिंग से लेकर रिलीज तक का अपडेट