Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hera Pheri 3: बड़ी हेरा फेरी की तैयारी में जुट गए हैं राजू-बाबू राव और श्याम, शूटिंग से लेकर रिलीज तक का अपडेट

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 08:13 PM (IST)

    अक्षय कुमार परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म हेरा फेरी एक सफल फ्रेंचाइजी फिल्म है। हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी के बाद इस फिल्म की थर्ड इनस्टॉलमेंट का ऑडियंस को एक लंबे समय से इंतजार था। प्रियदर्शन के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने इसके तीसरे पार्ट को लेकर सरप्राइज दिया था। अब फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज डेट तक पर अपडेट आ चुका है।

    Hero Image
    हेरा फेरी 3 की शूटिंग से लेकर रिलीज डेट तक अपडेट/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'हेरा फेरी' ने लोगों को खूब गुदगुदाया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने राजू, सुनील शेट्टी ने श्याम और परेश रावल ने बाबू राव गणपत राव आप्टे का किरदार अदा किया था। फिल्म के निर्देशन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली थी। पहले पार्ट ने लोगों को हंसाने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर करारे नोट भी छापे। इसके बाद साल 2006 में इसका दूसरा पार्ट आया, जिसमें फिर से ये तिकड़ी नजर आई और 18 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 69.12 करोड़ का बिजनेस किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सफल पार्ट के बाद इसकी तीसरी फ्रेंचाइजी की एक लंबे समय से चर्चा हो रही थी। ऑडियंस एक्साइटेड भी थी, लेकिन अचानक खबर आई कि राजू के लिए रोल के लिए अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया है। प्रियदर्शन और नीरज वोरा के बाद तीसरे पार्ट की कमान निर्देशक अनीस बज्मी संभाल रहे हैं। इस खबर ने पूरी तरह से फैंस का दिल तोड़ दिया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर डिमांड की कि अक्षय कुमार को ही वह राजू के रूप में देखना चाहते हैं।

    एक लंबे समय बाद अक्की ने अपने फैंस की ये तमन्ना पूरी कर ही दी और उन्होंने 'हेरा फेरी-3' के साथ तिकड़ी के लौटने की घोषणा की, बल्कि ये भी बताया कि OG डायरेक्टर प्रियदर्शन ही फिल्म की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। हेरा फेरी 3 की अनाउंसमेंट के बाद अब इसकी शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर भी अपडेट सामने आ चुकी है, जो निश्चित तौर पर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करने वाली है। 

    HERA PHERI 3

    Photo Credit- Imdb

    हेरा फेरी 3 की शूटिंग कब होगी शुरू? 

    पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर ये कॉमेडी फ्रेंचाइजी इस साल के अंतिम महीने दिसंबर 2025 में फ्लोर पर जाएगी। निर्देशक प्रियदर्शन फिलहाल अक्षय कुमार-तब्बू, परेश रावल और राजपाल यादव के साथ कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की एडिट और VFX के साथ पोस्ट प्रोडक्शन का काम निर्देशक जून 2025 तक पूरा कर देंगे।

    यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 को लेकर आई गुड न्यूज! डायरेक्टर प्रियदर्शन ने फैंस को दिया सरप्राइज, कास्ट में हुआ बदलाव?

    प्रियदर्शन उसके बाद अप अपना पूरा समय हेरा फेरी 3 को देना चाहते हैं। ऐसे में वह पहले कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म की स्किप्ट को फाइनल करेंगे और उसके बाद राजू-श्याम और बाबू राव की तिकड़ी के साथ वह मूवी की शूटिंग शुरू हो जाएगी। छह महीने की राइटिंग और प्री-प्रोडक्शन वर्क के बाद दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। 

    Photo Credit- Imdb

    हेरा फेरी 3 कब सिनेमाघरों में होगी रिलीज?

    इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि हेरा फेरी 3 में राजू, श्याम और बाबू राव के किरदार के स्कैच बनकर पहले ही तैयार है, लेकिन मेकर्स अपनी ऑडियंस को किसी भी तरह से निराश नहीं करना चाहते, इसलिए वह इसके लिए पूरा टाइम ले रहे हैं। दिसंबर 2025 से लेकर हेरा फेरी 3 की शूटिंग अगले साल मई 2026 यानी कि छह महीने में खत्म हो जाएगी। उसके बाद मेकर्स इस फिल्म को 2026 के एंड में ही रिलीज करने का मन बना रहे हैं। हेरा फेरी 3 अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। 

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने हेरा फेरी 3 को लेकर दिया बड़ा हिंट, Kudo Tournament में शामिल होने के लिए साथ आए थे एक्टर