Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar ने हेरा फेरी 3 को लेकर दिया बड़ा हिंट, Kudo Tournament में शामिल होने के लिए साथ आए थे एक्टर

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 06:40 PM (IST)

    Hera Pheri 3 Movie बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हेरा फेरी की तीसरी किस्त को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हेरा फेरी 3 को लेकर बीते समय में कई तरह की खबरें सामने आई हैं लेकिन अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) परेश रावल और सुनील शेट्टी को एक साथ स्पॉट किया गया और एक बार फिर से हेरा फेरी 3 की चर्चा तेज हो गई है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 को लेकर दिया हिंट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैंस काफी लंबे समय से हेरा फेरी की सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त आनी है। हाल ही में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को साथ में देखा गया जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कॉमेडी यूनिवर्स की वापसी होने वाली है। इस तिकड़ी ने फैंस का खूब मनोरंजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर किया ट्वीट

    हेरा फेरी 3 को लेकर काफी समय से बज बन रहा था। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अब फाइनली अक्षय कुमार ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। हेरा फेरी में अक्षय कुमार ने राजू, परेश रावल ने बाबूराव और सुनील शेट्टी ने श्याम का रोल निभाया था। इन सभी को जब मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो फैंस इसे ऑफिशियल अनाउंसमेंट मान रहे थे। अब अक्षय कुमार ने इन सभी अफवाहों पर लगाम लगाते हुए एक ट्वीट किया है।

    यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: शुरू हो गई 'हेरा फेरी 3' की तैयारी! एक साथ नजर आई राजू, श्याम और बाबू भइया की मंडली

    फिलहाल जब तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, ऐसा माना जा रहा कि खिलाड़ी कुमार ने फैंस को एक बड़ा हिंट दिया।

    टूर्नामेंट में शामिल होने आए थे अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार ने बताया कि वो 16वें अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट 2024 में शामिल होने के लिए आए थे। जहां पर दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गए। ये पल उनके लिए बहुत यादगार रहा और इसमें कोई "हेरा फेरी" शामिल नहीं थी! इस कार्यक्रम में युवा चैंपियनों ने टीम वर्क, अनुशासन और खेल कौशल में मूल्यवान सबक सीखते हुए अपना सब कुछ इसमें झोंक दिया।

    इन फिल्मों में भी साथ आएंगे नजर

    बता दें कि इस जोड़ी ने सिर्फ हेरा फेरी ही नहीं बल्कि और फिल्मों में भी कमाल दिखाया है। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी दे दना दन, अवारा पागल दीवाना और दीवाने हुए पागल जैसी कई मजेदार मूवीज में नजर आ चुकी है। इसके अलावा निर्देशक अहमद खान की वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) में भी ये तीनों एक साथ कॉमेडी का तड़का लगाते दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे 'हेरा फेरी 3' का होगा धमाका? Akshay Kumar, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी फिर जमाएगी रंग