Hema Malini के मेकअप बॉक्स में इस एक्टर ने गुस्से में मार दी थी लात, टल गई थी फिल्म की शूटिंग
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेसेज में हेमा मालिनी (Hema Malini) का नाम जरूर शामिल होता है। अपने दौर में उन्होंने कई बड़े-बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया और जमकर वाहवाही लूटी। लेकिन एक बार हेमा की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हो गया था कि उनके को-स्टार ने गुस्से में आकर अभिनेत्री के मेकअप बॉक्स में जोर से लात मार दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हेमा मालिनी (Hema Malini) हिंदी सिनेमा जगत की वो नायाब अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने शानदार एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक मूवी दीं। इस दौरान उन्होंने धर्मेंद्र (Dharmendra), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया। चूंकि 70 से लेकर 80 के दशक हेमा खुद को बतौर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में स्थापित कर चुकी थीं तो उसके चलते उनको लेडी सुपरस्टार भी माना जाने लगा।
लेकिन हेमा मालिनी की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस के को-स्टार ने उनके मेकअप बॉक्स में गुस्से में आकर लात मार दी थी। आइए जानते हैं कि वो एक्टर कौन था और किस फिल्म से जुड़ा ये किस्सा था।
इस एक्टर ने मार दी थी हेमा के मेकअप बॉक्स में लात
हेमा मालिनी अपने दौर उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक थीं, जो किसी भी एक्टर के साथ स्क्रीन पर अच्छी लगती थीं। यही कारण था कि उन्होंने कई बड़े फिल्म कलाकारों के साथ काम किया था। उनमें से एक अभिनेता ऐसा भी था जो एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन का भी हुनर रखता था। उसी निर्देशक की फिल्म के दौरान कुछ ऐसा हो गया था, जिसके चलते सेट परल बवाल मच गया था।
ये भी पढ़ें- Baghban के लिए हेमा मालिनी की जगह इस एक्ट्रेस को साइन करना चाहते थे मेकर्स, आखिरी मौके पर नहीं बनी बात
फोटो क्रेडिट- एक्स
दरअसल फिल्म का नाम धर्मात्मा (Dharmatma) था और इसके लीड एक्टर के अलावा डायरेक्शन की कमाल फिरोज खान (Firoz Khan) संभाल रहे थे। इस मूवी की शूटिंग के दौरान का एक रोचक किस्सा फिरोज के बेटे और एक्टर फरदीन खान ने रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 15 में सुनाया था। फरदीन के मुताबिक-
मेरे पिता (फिरोज खान) का गुस्सा जगजाहिर था। जब उनका पारा चढ़ता था तो वह अपने आस-पास कुछ भी नहीं देखते थे। बात उस वक्त की है, जब वह हेमा आंटी के साथ एक फिल्म (धर्मात्मा) कर रहे थे और उस दौरान उनको कोई शॉट अच्छे तरीके से नहीं मिल रहा था। जिसकी वजह से उनका मूड ऑफ हो गया।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
इसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर सामने रखे एक मेकअप बॉक्स में जोर से लात मार दी थी। बाद में पता लगा कि वह मेकअप बॉक्स हेमा आंटी का था। इसके बाद फिल्म की शूटिंग लगभग आधे दिन तक के लिए टल गई थी।
इन मूवीज में साथ दिखे फिरोज और हेमा
हेमा मालिनी और फिरोज खान का पॉपुलर गीत तेरे चेहरे में वो जादू है आज भी खूब सुना जाता है। ये गीत फिल्म धर्मात्मा (1975) का था, जोकि इन दोनों की एक साथ पहली मूवी थी। इसके बाद हेमा और फिरोज की जोड़ी फिल्म शराफत छोड़ दी मैंने (1976) भी एक साथ दिखाई दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।