Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raj Kapoor के साथ रोमांटिक सीन शूट करने में क्यों होती थी Hema Malini की हालत खराब?

    हेमा मालिनी (Hema Malini) ने सपनों का सौदागरफिल्म से डेब्यू किया था। इस मूवी में राज कपूर उनके हीरो थे जिनके साथ उन्हें रोमांस करना था। स्क्रीन पर 40 साल के राज कपूर संग रोमांटिक सीन करने से हेमा घबरा रही थीं। उन्होंने बताया कि वो सीन के दौरान नर्वस हो जाती थीं जब डायरेक्टर ने आकर उनकी मदद की थी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 28 Nov 2024 06:13 PM (IST)
    Hero Image
    हेमा मालिनी घबरा रही थीं सीन देने से

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। हेमा मालिनी ने साल 1968 में फिल्म सपनों का सौदागर से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ राज कपूर नजर आए थे। चूंकि हेमा की ये पहली फिल्म थी और उन्हें इस फिल्म में अपने से 26 साल बड़े एक्टर के साथ रोमांस करना था इस बात को लेकर एक्ट्रेस बहुत ही नर्वस थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज कपूर के साथ करना था रोमांस

    लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने इस बात को स्वीकार किया था कि उनके लिए वो पल बहुत ही अजीब था। उस समय राज कपूर 40 साल के थे जबकि हेमा मालिनी 20 साल के आसपास थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो शुरू में बहुत ज्यादा घबरा गई थीं। फिर डायरेक्टर महेश कौल की मदद से वो किसी तरह से रोमांटिक सीन को शूट कर पाई थीं। हेमा मालिनी ने इस बात को स्वीकार किया था कि ग्रेटेस्ट शोमैन के अपोजिट कास्ट होना अजीब था,लेकिन वो इस पर सवाल उठाने की स्थिति में नहीं थीं।

    यह भी पढ़ें: 'मैं दोषी हूं,' हेमा मालिनी और Dharmendra के इस मूवी सीन को लिखने पर जावेद अख्तर को हुआ अफसोस

    डायरेक्टर ने की हेमा की मदद

    इस फिल्म में पहले मुमताज को लिया गया था लेकिन बाद में ये किरदार हेमा के हिस्से आ गया। उनके अलावा फिल्म में संजीव कुमार और धर्मेंद्र थे। उनके जरिए उस फेम और सक्सेस का एक्सपीरियंस करना चाहती थीं, जो उन्होंने कभी नहीं देखी थी। एक्ट्रेस ने कहा कि वो एक स्ट्रिक्ट परिवार से आती हैं और उन्हें फिल्म में राज कपूर के साथ रोमांटिक सीन करना बहुत मुश्किल लगा। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फेल साबित हुई।

    मां चुनती थी हेमा मालिनी के लिए फिल्म

    हेमा के करियर के लिए शुरुआत में उनकी फिल्मों का सलेक्शन उनकी मां जया चक्रवर्ती करती थीं। इसी इंटरव्यू में हेमा ने बताया था कि राज कपूर उनके पास सत्यम शिवम सुंदरम का ऑफर लेकर आए थे। फिल्म के बारे में बताते हुए हेमा ने कहा राजकपूर मेरे पास आए और कहा ये एक फिल्म है और मुझे पता है कि तुम इसे नहीं करोगी। लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम इसे करो। फिर भी मुझे पता है कि तुम ये नहीं करोगी। उस समय हेमा की मां भी वहीं बैठी हुई थीं उन्होंने कहा कि हां हेमा इस फिल्म को नहीं करेगी।

    यह भी पढ़ें: Esha Deol: 'माता-पिता की वजह से बनी आत्मनिर्भर', अपने वजूद पर बोलीं धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल