Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऑनस्क्रीन कपल के सामने फेल थी Hema Malini-धर्मेंद्र की जोड़ी, 28 फिल्मों में फरमाया था रोमांस

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 05:45 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा में कई ऐसे फिल्मी सितारे रहे हैं जिनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट फिल्मों की गारंटी मानी गई है। इस मामले में धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) जैसे दिग्गज कलाकारों के नाम शामिल होते हैं। लेकिन इनके अलावा इंडस्ट्री में दो ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे जिन्होंने 80 के दौर में फिल्मों में रोमांस की परिभाषा को बदल कर रख दिया था।

    Hero Image
    हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स धर्मेंद्र-हेमा मालिनी (Photo Credit- Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धर्मेंद्र-हेमा मालिनी (Dharmendr-Hema Malini), राजेश खन्ना-मुमताज, अमिताभ बच्चन-परवीन बाबी और शाह रुख खान-काजोल (Shah Rukh Khan-Kajol) सहित कई बॉलीवुड सितारे रहे ऐसे हैं, जिनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी अपने-अपने दौर में हिट फिल्मों की गारंटी मानी जाती थीं। लेकिन इन सबके बीच दो फिल्मी सितारे ऐसे भी रहे, जिन्होंने एक दशक से ज्यादा समय तक फिल्मी इंडस्ट्री में राज किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी फिल्मों की दीवानगी इस कदर फैंस के सिर चढ़कर बोलती थी कि थिएटर्स के बाहर लंबी कतारें लगा करती थीं। रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फिल्मों को लेकर इस ऑनस्क्रीन कपल ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। आइए जानते हैं कि वो सुपरस्टार्स कौन हैं।  

    खूब चली थी इन स्टार्स की जोड़ी 

    80 का दौर शुरू हो रहा था और सिनेमा जगत में दो बड़े फिल्मी कलाकारों का आगाज हो रहा था। एक तरफ थे जितेंद्र (Jeetendra) और दूसरी तरफ साउथ मूवीज से बॉलीवुड में एंट्री मारने वालीं अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada)। जी हां और जया-जितेंद्र ने एक साथ मिलकर एक से बढ़कर एक मूवीज की और फैंस का दिल जीता।

    ये भी पढ़ें- Throwback Thursday: हफ्तों तक नहीं चली, फिर बनी ब्लॉकबस्टर, Jeetendra की फ्लॉप फिल्म का कमाल 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक फैन पेज

    आईएमडीबी (IMDB) की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों ने साथ में मिलकर करीब 28 फिल्मों में काम किया था। 1980 के दौर में जीतू और जया की ऑनस्क्रीन की जोड़ी कुछ इस कदर चला कि मेकर्स हर संभव कोशिश के साथ इन दोनों को अपनी-अपनी फिल्मों में साइन करना चाहते थे। इन दोनों हर एक जॉनर की मूवीज में काम किया था और अपने दमदार अभिनय से सभी को इंप्रेस किया। 

    इन मूवीज में एक साथ दिखी जितेंद्र और जया प्रदा की जोड़ी

    जितेंद्र और जया पर्दा की जोड़ी पहली बार फिल्म लोक परलोक में नजर आई थी। जिसे 1979 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। मूवी में इन दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इसके बाद ये दोनों एक साथ 2 दर्जन से अधिक फिल्में नजर आए थे। उनमें से कुछ चुनिंदा मूवीज के नाम इस प्रकार है- 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक फैन पेज
    • लोक परलोक

    • संजोग

    • तोहफा

    • हकीकत 

    • मजाल

    • मजबूर

    • टक्कर 

    • मकसद

    • मां

    • स्वर्ग से सुंदर

    बता दें कि संजोग इन दोनों की पहली सुपरहिट फिल्म थी और इस फिल्म के बाद जया प्रदा ने बतौर फिल्म कलाकार कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कमाल की बात ये रही कि इनकी मूवीज की कहानी के अलावा गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे।

    ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस का बॉडी डबल बनकर शुरू हुआ था Jeetendra के अभिनय का सफर, नकली ज्वैलरी के बिजनेस से पहुंचे फिल्म इंडस्ट्री