Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Throwback Thursday: हफ्तों तक नहीं चली, फिर बनी ब्लॉकबस्टर, Jeetendra की फ्लॉप फिल्म का कमाल

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 08:18 PM (IST)

    Throwback Thursday Jeetendra बॉलीवुड में फिल्मों को हिट करने के लिए मेकर्स कई सारे पैंतरे अपनाते हैं। फिल्म बनने के बाद इसकी मार्केटिंग में भी खूब पैसा खर्च किया जाता है। चाहें प्रमोशन हो या थिएटर्स लोगों को लुभाने के लिए टिकट पर भी कई ऑफर्स दिए जाते हैं। ऐसा ही कुछ पैंतरा जीतेंद्र ने अपनी फिल्म कर्ज को लेकर अपनाया था।

    Hero Image
    जीतेंद्र की फ्लॉप फिल्म जो हुई हिट

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। इससे पहले कि हमारे पास रितिक रोशन, शाहिद कपूर और टाइगर श्रॉफ अपने डांस मूव्स दिखाते, हमारे पास बॉलीवुड के जंपिंग जैक, जीतेंद्र थे। जीतेंद्र को बॉलीवुड में जीतू जी के नाम से जाना जाता है। 50 साल से अधिक के अपने शानदार करियर में उन्होंने हमें कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। अपनी शानदार डायलॉग डिलीवरी की वजह से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जितेंद्र को बॉलीवुड का जंपिंग जैक भी कहा जाता था। सिनेमा में जब ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स की एंट्री भी नहीं हुई थी तब हमारे पास जीतेंद्र थे। आज का कोई भी डांसर उनकी वो एनर्जी और चार्म मैच नहीं कर सकता है।

    डांस के लिए जाने जाते थे जीतेंद्र

    जीतेंद्र ने बॉलीवुड में एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर कदम रखा था और अपने डांस और स्टाइल के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया। अपने डांस स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी और चार्म से उन्होंने लोगों को अपना दीवानी बना दिया। एक्टर के लिए ये सफलता की सीढ़ी इतनी भी आसान नहीं थी जितनी नजर आती है। उन्होंने काफी स्ट्रगल किया और एक समय तो ऐसा भी आया जब उन्हें अपनी इज्जत बचाने के लिए खुद की मूवी के टिकट तक खरीदने पड़े। आइए जानते हैं ये किस्सा।

    यह भी पढ़ें: 'मैं ड्रग्स लेती थी...', जब Rekha ने खोले थे ऐसे राज, सुनकर फैंस मसलते रह गए कान

    काम की तलाश में थे जीतेंद्र

    दरअसल जिस समय जितेंद्र अपने लिए फिल्मों में काम खोज रहे थे उस समय निर्देशक रविकांत का हाल भी कुछ इस तरह ही था। रविकांत नागाइच उस दौर के सबसे कामयाब कैमरामैन थे और उस वक्त निर्देशन में हाथ आजमाने की कोशिश में लगे हुए थे। रविकांत ने एक फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली थी। फिल्म का नाम था- ‘फर्ज’। लेकिन चूंकि रविकांत का निर्देशन में कोई अनुभव नहीं था इसलिए बड़े एक्टर्स ने उनकी फिल्म करने से मना कर दिया। जितेंद्र को अवसर की तलाश थी तो उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दी। ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म थी जिसमें उनके साथ बबीता नजर आई थीं।

    खुद ही खरीद ली थी टिकट

    फिल्म रिलीज हुई मेकर्स और जीतेंद्र को उम्मीद थी कि फिल्म जबरदस्त हिट होगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। फिल्म बुरी तरह पिट गई और 12 हफ्तों तक इसने कोई खास कमाई नहीं की। इधर जीतेंद्र को डर था कि सिनेमाघर वाले कहीं उनकी फिल्म पर्दे से ना उतार दें। दूसरा एक तरफ जहां वो नाम कमाने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में अगर मार्केट में ये संदेश जाएगा तो उनकी छवि पर गलत प्रभाव पड़ेगा। एक्टर ने इसके लिए एक नुस्खा अपनाया। जितेंद्र ने फैसला किया कि वह खुद ही फिल्म के टिकट खरीदेंगे, ताकि मार्केट में यह बात रहे कि फिल्म चल रही है।

    हैरान रह गए थे मेकर्स

    फिल्म को चलाने के लिए जितेंद्र को अपनी जेब से पांच हजार रुपये लगाने पड़े। हुआ भी कुछ ऐसा ही 12 हफ्तों तक खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्म ‘फर्ज’ 16वें हफ्ते से बेहतरीन प्रदर्शन करने लगी। फिल्म को बनाने में करीब डेढ़ करोड रुपए खर्च हुए थे, लेकिन फिल्म में वर्ल्डवाइड इसने 5 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर मेकर्स को हैरत में डाल दिया था।

    यह भी पढ़ें: Mumtaz Throwback: शम्मी कपूर का ठुकराया प्रपोजल, बाद में चला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, जानें मुमताज का ये किस्सा