Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haq Box Office Day 5: मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर इमरान की फिल्म ने जमाया 'हक', कमाई में आया उछाल

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 11:38 PM (IST)

    इमरान हाशमी और यामी गौतम की जोड़ी ने स्क्रीन पर आते ही धमाल मचा दिया है। एक अलग टॉपिक पर बनी उनकी फिल्म 'हक' को समीक्षकों से तो अच्छा रिस्पांस मिल ही रहा है, लेकिन इसी के साथ फिल्म की कमाई में मंगलवार को उछाल देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पांच दिनों में कितनी कमाई की, यहां देखें आंकड़े: 

    Hero Image

    पांचवें दिन हक की कमाई में हुई बढ़ोतरी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सीरियल किसर की इमेज से दूर अब इमरान हाशमी बीतते समय के साथ मीनिंगफुल स्टोरीज चुन रहे हैं। यामी गौतम के साथ उनकी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'हक' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आए इमरान हाशमी और यामी गौतम फिल्मी पर्दे पर असल जिंदगी से प्रेरित कहानी से खूब धमाल मचा रहे हैं। 'हक' की कहानी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में सफल रही है। सोमवार को ठीक-ठाक कमाई के बाद मंगलवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हक को मंगलवार को दिखी उम्मीद की किरण

    सुपर्ण वर्मा ने 'हक' में एक ऐसा टॉपिक उठाया है, जिसे उठाने से पहले शायद फिल्ममेकर्स कई-कई बार सोचते हैं। हालांकि, उनकी ये कहानी सीधा लोगों के दिलों को छू रही है। 1.75 करोड़ से शुक्रवार को शुरुआत करने वाली मूवी ने शनिवार और रविवार को सिंगल डे पर 3 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

    यह भी पढ़ें- Box Office: संडे को कौन बना बॉक्स ऑफिस का सरताज? 3 फिल्मों पर भारी पड़ी ये थ्रिलर

    हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई और इसने 1.05 करोड़ तक ही कमाए। अब मंगलवार को 'हक' के मेकर्स के मन में एक बार फिर से उम्मीद की किरण जागी है, क्योंकि फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने मंगलवार को तकरीबन सिंगल डे पर 1.25 तक का बिजनेस कर लिया है।

    haq

    इतने करोड़ के बजट में बनी है हक

    फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों के अंदर टोटल 11.25 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है। मूवी ने वर्ल्डवाइड भी 15.75 करोड़ तक कमाई की है। इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर इस मूवी का बजट केवल 25 करोड़ का है। अब हक को बजट रिकवर करने के लिए सिर्फ 10 करोड़ की कमाई और बॉक्स ऑफिस पर करनी की है।

    haq movie

    फिल्म की कहानी की बात करें तो, मूवी एक ऐसी मुस्लिम महिला की है, जो अपने पति के खिलाफ और बच्चों की खातिर कोर्ट में अपने हक की लड़ाई लड़ती है। मूवी में यामी गौतम ने शाजिया बानो का किरदार निभाया है और इमरान हाशमी अब्दुल अली खां बने हैं।

    यह भी पढ़ें- Haq Collection: बॉक्स ऑफिस पर इमरान हाशमी की फिल्म ने जताया हक, संडे को कमाई में हुआ इजाफा