Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govinda की पत्नी सुनीता ने बताया एक्टर का चल रहा अफेयर, बोलीं - 'उसे सिर्फ पैसा...'

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 06:12 PM (IST)

    सुनीता आहूजा ने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते में दरार और तलाक की अफवाहों का खंडन किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, सुनीता ने 2025 को गोविं ...और पढ़ें

    Hero Image

    सुनीता ने एक्टर के अफेयर पर की बात (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुनीता आहूजा और गोविंदा के रिश्ते में दरार की खबरें काफी लंबे समय से आ रही थीं। कई खबरों में दावा किया गया कि ये जोड़ा तलाक की ओर बढ़ रहा है, लेकिन सुनीता ने बाद में इन सभी दावों का खंडन किया। अब एक नए इंटरव्यू में सुनीता ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिनसे फिर से लोगों में फुसफुसाहट होने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 को बताया बुरा साल

    ईटाइम्स से बात करते हुए सुनीता ने बताया कि गोविंदा और उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की वजह से साल 2025 उनके लिए अच्छा साल नहीं रहा। उन्होंने कहा, “मैं 2025 को अपने लिए बहुत बुरा साल मानती हूं क्योंकि मैं लगातार सुनती आ रही हूं कि गोविंदा का एक लड़की के साथ अफेयर है, लेकिन मुझे पता है कि वह अभिनेत्री नहीं है क्योंकि अभिनेत्रियां ऐसे बुरे काम नहीं करतीं। वह उनसे प्यार नहीं करती; उसे सिर्फ उनका पैसा चाहिए।”

    Govinda (2)

    यह भी पढ़ें- James Cameron की Avatar 3 में गोविंदा ने किया डेब्यू? सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तस्वीर

    सुनीता ने हर पुरुष पर लागू की एक बात

    सुनीता ने आगे कहा, “मैं 2026 में अपनी जिंदगी बदलना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि गोविंदा इन सभी विवादों को खत्म कर दें और 2026 में मेरा एक खुशहाल परिवार हो। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्द होगा। मुझे उम्मीद है कि गोविंदा को यह एहसास होगा कि उनके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण तीन महिलाएं हैं: उनकी मां, उनकी पत्नी और उनकी बेटी है। किसी को भी अपने जीवन में चौथी महिला रखने का अधिकार नहीं है। यह बात दुनिया के हर पुरुष पर लागू होती है, गोविंदा पर भी। मैं चाहती हूं कि ची ची अपने सभी चमचों को छोड़कर अपने काम पर ध्यान दें क्योंकि वे भी उनके साथ सिर्फ पैसों के लिए हैं।”

    बेटी के जन्म को रखा था सीक्रेट

    गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी। साल 1989 में उनकी बेटी टीना का जन्म हुआ और उन्होंने इसे काफी टाइम तक सीक्रेट रखा। इस शादी से उनका एक बेटा यशवर्धन भी है। दोनों का एक मजबूत रिश्ता था लेकिन पिछले काफी समय से दोनों के बीच आ रही तलाक की खबरों ने इस पर सवाल उठाने को मजबूर कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- नीलम जैसी बनो... जब Govinda ने एक्स गर्लफ्रेंड से की थी पत्नी सुनीता आहूजा की तुलना