Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bade Miyan Chote Miyan के सेट पर 6-7 घंटे लेट आते थे गोविंदा, अमिताभ के लिए डायरेक्टर को करना पड़ता था ये काम

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 12:19 PM (IST)

    Amitabh Bachchan और Govinda ने कुछ फिल्मों में एक साथ काम किया है। साल 1998 में आई Bade Miya Chote Miyan उनकी सुपरहिट फिल्मों में एक रही है। इस फिल्म में आपने गोविंदा और अमिताभ के बीच एक फनी बॉन्ड देखा होगा लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी से शायद ही आप रूबरू होंगे। चलिए आपको मूवी का एक किस्सा बताते हैं।

    Hero Image
    बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर लेट से आते थे अमिताभ बच्चन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bade Miyan Chote Miyan: सिनेमा जगत के दो होनहार कलाकारों अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने एक साथ दो फिल्मों में काम किया। 'हम' (1991) करने के बाद अमिताभ और गोविंदा ने साल 1998 में सुपरहिट फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म जितनी हिट रही, अमिताभ और गोविंदा की जोड़ी भी खूब पसंद की गई। पर्दे पर अमिताभ-गोविंदा की कॉमेडी हो या फिर गाने... सबने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ दी। जल्द ही इसी टाइटल से एक और फिल्म आ रही है, जिसमें बड़े मियां अक्षय कुमा(Akshay Kumar) और छोटे मियां टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बने हैं।

    'बड़े मियां छोटे मियां' साल 1998 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही। मूवी में अमिताभ और गोविंदा के साथ रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, परेश रावल और अनुपम खेर जैसे सितारों ने साथ काम किया था। आज इस आर्टिकल में हम आपको फिल्म से जुड़ा एक बिहाइंड द सीन के बारे में बताएंगे, जिससे आप शायद ही रूबरू हों।

    गोविंदा की वजह से अमिताभ बच्चन को होती थी मुश्किल?

    'बड़े मियां छोटे मियां' का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। इस फिल्म को शूट करने में डायरेक्टर के पसीने छूट गए थे। दरअसल, अमिताभ बच्चन समय के पाबंद थे और गोविंदा उतने ही लेट-लतीफ। अक्सर गोविंदा सेट पर 6-7 घंटे लेट पहुंचा करते थे, जिसकी वजह से डायरेक्टर को बिग बी को स्मार्टली बिजी रखना पड़ता था।

    इस बात का खुलासा अभिनेता शहजाद खान ने किया है, जो इसी फिल्म में काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में शहजाद खान ने कहा-

    मुझे डेविड धवन के साथ काम करने का मौका मिला और वह बहुत अच्छे निर्देशक हैं। बच्चन साहब सुबह 9 बजे आते थे और गोविंदा साहब दोपहर 3-4 बजे आते थे। यह आईएसटी और जीएसटी के बीच अंतर जैसा था, लेकिन हम क्या कर सकते थे। हम कैरेक्टर आर्टिस्ट हुआ करते थे।

    यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार संग Shikhar Dhawan ने मिलाई ताल से ताल, Bade Miyan Chote Miyan के गाने पर किया जबरदस्त डांस

    गोविंदा की लेट-लतीफी से ऐसे डील करते थे डेविड धवन

    शहजाद खान ने बताया कि जब भी गोविंदा सेट पर लेट आते थे तो डेविड इस बात को स्मार्टली हैंडल करते थे। वह अमिताभ बच्चन को बिजी रखते थे, ताकि उन्हें गोविंदा के लेट होने का एहसास न हो। बकौल शहजाद, 

    डेविड जी बहुत होशियार थे। वह जानते थे कि अभिनेता को कैसे बिजी रखना है ताकि गोविंदा के देर से आने के बारे में भी न सोचें।

    झूठ बोलकर एक दिन बाद आए थे गोविंदा

    शहजाद खान ने फिल्म को लेकर एक और किस्सा शेयर किया है, जो गोविंदा की लापरवाही के बारे में है। शहजाद ने बताया कि एक बार वह झूठ बोलकर मुंबई चले गए थे और एक दिन बाद वापस आए थे। बकौल अभिनेता, 

    चीची भैया (गोविंदा) के बहुत किस्से हैं। एक बार हम रामोजी सिटी में शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने कहा, 'मैं हवाई अड्डे से एक रिश्तेदार को लेने जा रहा हूं।' बाद में हमें पता चला कि वह बॉम्बे गए थे। वह अगले दिन आए। जब आपकी टूटी चलती है, तब आपकी हर चीज नजर अंदाज की जाती है।

    यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan: नवाबों के शहर में दिल छोड़ आए अक्षय-टाइगर, लखनऊ वासियों के लिए शेयर किया खास वीडियो