Varun Dhawan ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के रीमेक में काम करने को लेकर दी सफाई, सोशल मीडिया पर कही ऐसी बात
वरुण एक और फिल्म को लेकर चर्चा में आए हैं। खबर है कि वरुण कुली नं 1 के बाद अब फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के रीमेक में काम करने जा रहे हैं। वहीं अब इन खबरों पर अब वरुण धवन ने अपनी सफाई दी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के क्यूट एंड हैडसम एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म कुली नं 1' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण के अपोजिट एक्ट्रेस सारा अली खान लीड रोल प्ले करती नजर आ रही हैं। फिल्म में वरुण डबल रोल में नजर आएंगे। वहीं अबतक इस फिल्म से दो गानें 'भाभी' और 'हुस्न है सुहाना' रिलीज हो चुका है। इन दोनों गानों में दर्शकों को सारा और वरुण की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी पसंद आई। वहीं अब वरुण एक और फिल्म को लेकर चर्चा में आए हैं। खबर है कि वरुण 'कुली नं 1' के बाद अब फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के रीमेक में काम करने जा रहे हैं। वहीं अब इन खबरों पर अब वरुण धवन ने अपनी सफाई दी है।
वरुण धवन ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के रीमेक में काम करने को लेकर सामने आ रहीं खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक न्यूज का लिंक शेयर करते लिखा, ‘नहीं, प्लीज ऐसी अफवाहें मत फैलाओ। दोस्तों ऐसा व्यवहार मत करो।' उनके इस मैसेज से ये बात साफ हो गई है कि वह ‘बड़े मियां छोटे मियां‘ के रीमेक में काम नहीं कर रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कल यानी बुधवार को 'कुली नं ' का दूसरा गना ‘हुस्न है सुहाना‘ रिलीज हुआ है। इस गाने में वरुण और सारा का कातिलाना अंदाज में डांस देखने लायक है। गाने को यूट्यूब पर कुछ ही देर पहले रिलीज किया गया है। वहीं रिलीज होते ही ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। अबतक स गाने को लाखों बार देखा जा चुका है।
सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म ‘कुली नं 1' इसी महीने 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। सारा अली मूवी में वरुण के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।