Gadar 2: सबके सामने अचानक रो पड़े 'गदर-2' एक्टर सनी देओल, 'तारा सिंह' की आंखों में आंसू देख फैंस ने बढ़ाया हौसला
Gadar 2 Sunny Deol Break Down सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस की शहंशाह बन चुकी है। उनकी फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। लेकिन हाल ही में सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें भरी पब्लिक के सामने ही सुपरस्टार एक्टर अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए।
नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Sunny Deol: सनी देओल 'तारा सिंह' बनकर बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त गदर मचा रहे हैं। साल 2001 में उनकी फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी। लगान से टकराव होने के बाद भी फैंस ने तारा-सकीना की जोड़ी पर खूब प्यार लुटाया था।
अब जब 22 साल बाद एक बार फिर से सनी देओल 'गदर 2' के साथ लौटे, तो फैंस ने उन्हें दस गुना ज्यादा प्यार दिया। सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ने बाहुबली 2 और पठान जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए सबसे कम दिनों में अधिक कमाई करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया।
हाल ही में सनी देओल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक्टर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर फफक-फफक कर रोते हुए नजर आए।
'गदर 2' एक्टर सनी देओल के निकले आंसू
सनी देओल को इससे पहले भी 'गदर 2' को मिल रहे प्यार को देखते हुए कई बार इमोशनल हो चुके हैं, लेकिन इस बार वह खुद के आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाए। 65 साल के बॉलीवुड स्टार सनी हाल ही में 'आप की अदालत' में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे।
वह जैसे ही 'अदालत' के अंदर पहुंचे पूरा रूम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सनी देओल फैंस से मिल रहे इस प्यार को देखने के बाद अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके और उन्होंने रोते हुए कहा, "मैं इसके लायक नहीं हूं, जितना प्यार मुझे इन लोगों से मिल रहा है"। सनी देओल को रोता देख उनके फैंस कमेंट बॉक्स में एक्टर पर प्यार लुटाते और उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आए।
सनी देओल बन चुके हैं बॉक्स ऑफिस के किंग
आपको बता दें कि सनी देओल ने आमिर खान से लेकर सलमान खान तक की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है। उनकी फिल्म 'गदर 2' ने इंडिया में अब तक टोटल 510 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि, जवान की रिलीज का असर 'तारा सिंह' की फिल्म पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
सनी देओल के करियर की 'गदर 2' एक ऐसी फिल्म है, जिसने अब तक सबसे ज्यादा कमाई की है। इस फिल्म में 22 साल बाद उनकी और अमीषा पटेल की जोड़ी को देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं और वह एक्टर से सोशल मीडिया पर 'गदर 3' बनाने की गुजारिश कर चुके हैं।
'गदर 2' में सनी देओल एक बार फिर से पाकिस्तान बॉर्डर को क्रॉस करते हुए नजर आए। उन्होंने फिल्म में इस बार बेटे जीते को बचाने की लड़ाई लड़ी।
यह भी पढ़ें: 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में सनी देओल के बेटे और बहू ने छुए शाह रुख खान के पैर, संस्कार पर फिदा हुए फैंस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।