Gadar 2: सनी देओल के अलावा ये एक्टर निभा सकता था 'तारा सिंह' का किरदार? नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
Gadar 2 गदर 2 से 22 साल बाद तारा सिंह बनकर लौटे सनी देओल ने हर किसी का दिल जीत लिया। उनकी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया। इस फिल्म में उनका किरदार तारा सिंह फैंस के लिए एक इमोशन बन चुका है। हाल ही में निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया कि सनी देओल के अलावा कौन तारा सिंह के लिए परफेक्ट एक्टर है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। पाकिस्तान जाकर हैंडपंप उखाड़ने वाले सनी देओल 22 साल बाद 'तारा सिंह' बनकर सिनेमाघरों में लौटे।
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में 'तारा सिंह' के किरदार को लोगों को जितना प्यार मिला, उससे कई गुना ज्यादा प्यार उन्हें 'गदर 2' में मिला।
सनी देओल की 'तारा सिंह' की भूमिका आज के समय में फैंस के लिए एक इमोशन बन गया है। अब हाल ही में निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया कि सनी देओल के अलावा 'तारा सिंह' के किरदार में और कौन सा एक्टर फिट बैठता है।
सनी देओल के अलावा ये एक्टर बन सकता है 'तारा सिंह' ?
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से खास बातचीत में निर्देशक अनिल शर्मा ने अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर दिल खोलकर बातचीत की। इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि अगर आज 2023 में ये फिल्म बनी होती, तो कौन सा एक्टर 'तारा सिंह' के किरदार में फिट बैठता। इस सवाल का जवाब देते हुए अनिल शर्मा ने कहा,
वैसे तो कोई मुझे ऐसा दिखता नहीं, खासकर मुंबई में तो बिल्कुल नहीं। साउथ में जूनियर एनटीआर जैसा कोई बंदा 'तारा सिंह' का किरदार निभा सकता है। इनकी कुछ इमेज है, बाकी और मुंबई में तो कोई भी ये भूमिका नहीं निभा सकता।
गदर 2 के लिए सनी देओल नहीं थे पहली च्वाइस
हालांकि, सकीना के लिए अनिल शर्मा ने किसी एक्ट्रेस का नाम नहीं चुना। अमीषा पटेल ने कुछ दिनों पहले 'गदर 2' को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने अनिल शर्मा संग अपने इक्वेशन पर कहा था कि उनके कभी भी अच्छे टर्म्स नहीं थे, लेकिन वह उनके परिवार की तरह हैं।
इस दौरान अमीषा पटेल ने ये भी खुलासा किया था कि अनिल शर्मा 'तारा सिंह' और 'सकीना' की भूमिका में सनी देओल और उन्हें नहीं, बल्कि गोविंदा और ममता कुलकर्णी को कास्ट करना चाहते थे। आपको बता दें कि 'गदर 2' ने 24 दिनों के अंदर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए शाह रुख खान की 'पठान' को पीछे छोड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।