विलायती दूल्हे ने Hrithik Roshan के गाने पर किया गजब का डांस, वायरल वीडियो पर War 2 एक्टर ने किया रिएक्ट
सुपरस्टार Hrithik Roshan अपने दमदार अभिनय के अलावा कमाल के डांस मूव्स के लिए काफी जाने जाते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी दूल्हा ऋतिक के गाने पर डांस करता नजर आ रहा है। अब इस वीडियो पर वॉर 2 (War 2) एक्टर ने रिएक्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन एक ने एक वीडियो वायरल होता रहता है। मौजूदा समय में एक विदेशी दूल्हे के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में दूल्हा अपने दोस्तों के साथ मिलकर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के एक पॉपुलर गाने पर जबरदस्त डांस करता हुआ नजर आ रहा है।
इस वीडियो को देखने के बाद वॉर 2 (War 2) एक्टर खुद को नहीं रोक पाए हैं और उन्होंने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
ऋतिक के गाने पर नाचा विदेशी दूल्हा
वेडिंग प्लानर और कंटेंट क्रिएटर सवेरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में एक शादी का वीडियो शेयर किया। इस शादी के लिए वह कनाडा से पुर्तगाल गई थीं और वहां उन्होंने एक शानदार नजारे को अपने फोन में कैप्चर किया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विदेशी दूल्हा अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ मिलकर ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म धूम 2 के टाइटल ट्रैक पर डांस करता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- Rekha ने इस स्टार किड को होंठों पर गलती से कर लिया था किस, उम्र में 19 साल छोटा है एक्टर
View this post on Instagram
इस वीडियो में वह शख्स ऋतिक की तरह हूबहू डांस स्टेप्स करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पुर्तगाली दूल्हे के गजब के डांस वीडियो को देखकर खुद ऋतिक रोशन अपने आपको नहीं कमेंट करने से नहीं रोक पाए हैं और लव इट लिखकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
इसके अलावा तमाम यूजर्स भी इस शख्स के डांस की तारीफ कर रहे हैं। यही कारण है जो ये वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि ऋतिक रोशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डांसर में से एक हैं।
वॉर 2 में दिखेंगे ऋतिक रोशन
बतौर अभिनेता ऋतिक रोशन के बीता समय कुछ खास नहीं गुजरा है। उनकी पिछली फिल्म विक्रम-वेधा और फाइटर सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई। लेकिन आने वाले समय में स्पाई थ्रिलर वॉर 2 (War 2 Movie) के जरिए ऋतिक जोरदार कमबैक करने को तैयार हैं। 14 अगस्त 2025 को उनकी ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिका में मौजूद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।