Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KGF और Kantara जैसी धमाकेदार फिल्में दे चुके Hombale Films ने Hrithik Roshan से मिलाया हाथ, एक्शन से भरपूर होगी फिल्म

    Updated: Wed, 28 May 2025 07:29 PM (IST)

    ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ग्रीक गॉड के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है जो इससे भी बड़ी एंटरटेनिंग होने वाली है। केजीएफ और कंतारा फिल्म के निर्माता होम्बेल फिल्म्स ने ऋतिक के साथ हाथ मिलाया है।

    Hero Image
    इस फिल्म में नजर आएंगे ऋतिक रोशन (फोटो- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। होम्बेल फिल्म्स ने खुद को भारतीय मनोरंजन में एक प्रमुख शक्ति के रूप में स्थापित किया है। प्रोडक्शन हाउस ने लगातार कई कॉमर्शियल सक्सेस फिल्में दी हैं, जिसने पूरे भारत में अपनी पहुंच बनाई है। स्टूडियो के ट्रैक रिकॉर्ड में ब्लॉकबस्टर फिल्मों में के.जी.एफ: चैप्टर 1 और के.जी.एफ: चैप्टर 2, सलार: पार्ट 1 – सीजफायर और कंतारा जैसी फिल्में शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होम्बेल फिल्म्स ने मिलाया ऋतिक से हाथ

    अब होम्बेल फिल्म्स ने ऑफिशियल तौर पर ऋतिक रोशन के साथ अगले प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। स्टूडियो ने फिल्म को 'धैर्य, भव्यता और गौरव' से भरी कहानी बताया है, जो शक्तिशाली भावनाओं और रचनात्मक कहानी कहने के अनूठे मिश्रण का वादा करता है।

    यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan की 'यादें' को-स्टार का हो गया ऐसा हाल, 44 की उम्र में पूरी तरह से बदल गया रंग-रूप

    सोशल मीडिया पर की अनाउंसमेंट

    निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "लोग उन्हें ग्रीक गॉड कहते हैं। उन्होंने दिलों पर राज किया है, सीमाओं को तोड़ा है और हम देख चुके हैं कि वो वास्तव में क्या हैं! हम वर्षों की मेहनत से बने इस सहयोग के लिए होम्बेल परिवार में ऋतिक रोशन का स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। धैर्य, भव्यता और गौरव की एक कहानी सामने आने वाली है, जहां तीव्रता कल्पना से मिलती है, और धमाके की शुरुआत होती है। HXH #HrithikXHombale।"

    ऋतिक ने नए प्रोजेक्ट के लिए दिखाई उत्सुकता

    वहीं ऋतिक ने भी इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने के लिए अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। उन्होंने इंडिया से कहा, "होमबेल पिछले कुछ सालों में कुछ बहुत ही अनोखी कहानियों का घर रहा है। मैं उनके साथ साझेदारी करने और अपने दर्शकों को एक सिनेमाई अनुभव देने के लिए उत्सुक हूं। हम बड़े सपने देख रहे हैं और इस विजन को जीवन में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

    वॉर 2 में नजर आएंगे ऋतिक

    वहीं एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो ऋतिक रोशन आने वाले समय में वॉर 2 में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म जासूसी की क्रूर दुनिया पर आधारित है, जिसमें कबीर (ऋतिक रोशन) और नटराज (जूनियर एनटीआर) एक चूहे-बिल्ली का खेल खेलते नजर आएंगे। यह फ़िल्म जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू है।

    यह भी पढ़ें: 20 साल पहले Hrithik Roshan ने क्यों रिजेक्ट की थी Bunty Aur Babli? इस कारण नहीं बन पाई थी बात