Hrithik Roshan की 'यादें' को-स्टार का हो गया ऐसा हाल, 44 की उम्र में पूरी तरह से बदल गया रंग-रूप
सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म यादें में नजर आने वालीं एक्ट्रेस किरण राठौड़ (Kiran Rathore) को भला कौन भूल सकता है। अपने हॉट लुक से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं किरण का अंदाज समय के साथ-साथ अब पूरी तरह से बदल गया है। आइए एक नजर उनकी लेटेस्ट फोटोज पर डालते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी जगत की कई अभिनेत्रियां ऐसी रही हैं, जो अपने दौर में सबसे लोकप्रिय मानी जाती थीं। लेकिन वक्त के साथ-साथ वे हसीनाएं कहीं न कहीं गुमनामी के साये में खो जाती हैं। इतना ही नहीं कुछ अदाकाराएं ऐसी हैं, जिनका लुक पूरी तरह से बदल जाता है। इस आधार आज हम आपको सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म यादें में नजर आने वालीं एक्ट्रेस किरण राठौड़ के बारे में बताने जा रहें।
किरण का लुक (Kiran Rathod New Look) पहले अब इतना बदल गया है कि उनका पहचान पाना मुश्किल है। इस बात का अंदाजा आप उनकी लेटेस्ट फोटोज के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
पूरा बदल गया किरण का लुक
मूलरूप से साउथ मूवीज में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वालीं किरण राठौड़ एक समय पर बी टाउन की सबसे हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार थीं। लेकिन कहते हैं न कि वक्त के साथ-साथ सबकुछ एक जैसा नहीं रहता है, वही हाल फिलहाल किरण का हो गया है।
ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन ने War 2 के लिए Jr NTR से दोगुनी ज्यादा वसूली फीस, मेकर्स का आधा खाता किया खाली?
एक समय पर स्लिम एंड फिट होने वालीं किरण राठौड़ का फिगर अब पूरी तरह से बदल गया। उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद लेटेस्ट फोटो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
लेकिन इस बात में कोई दोहराए नहीं हैं कि 44 साल की उम्र में भी किरण की हॉटनेस में कोई कमी नहीं आई है और इस मामले में वह इंडस्ट्री की न्यूकमर्स एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर देती हैं। किरण राठौड़ का बिकिनी अवतार देख आपकी भी नजरें फिसल जाएंगी।
आए दिन सोशल मीडिया पर वह बोल्डनेस से कहर बरपाती नजर आती हैं, जो फैंस को काफी पसंद आता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो किरण राठौड़ का कातिलाना हुस्न आज भी फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराने का काम करती हैं।
किरण राठौड़ की हिंदी मूवीज
सिर्फ ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म यादें नहीं बल्कि कई ऐसी बॉलीवुड मूवीज रहीं, जिनमें किरण राठौड़ अहम किरदार अदा करती दिखीं। उनमें नाम इस प्रकार हैं-
-
यादें
-
जानी दुश्मन
-
सावन
-
बी केयरफुल
हालांकि, बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री किरण का एक्टिंग करियर ज्यादा लंबा नहीं चला है। इसके दूसरी तरफ वह साउथ सिनेमा में अपना जलवा कायम रखने में सफल रही हैं। लेकिन 2016 के बाद से वह एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।