Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 का बॉक्स ऑफिस पर बिगड़ जाएगा गणित! इन तीन फिल्मों से क्लैश कहीं पड़ न जाए भारी

    Updated: Tue, 20 May 2025 04:04 PM (IST)

    War 2 Release Date अभिनेता ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुचर्चित फिल्म वॉर 2 का धमाकेदार टीजर 20 मई को रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस क्लैश में स्पाई थ्रिलर वॉर 2 की राह आसान नहीं होगी।

    Hero Image
    वॉर 2 का इन मूवीज होगा क्लैश (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म का नाम वॉर 2  (War 2) है। सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस मूवी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। एनटीआर के जन्मदिन के खास मौके पर 20 मई को वॉर 2 का धमाकेदार टीजर और रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब वॉर 2 के मेकर्स के लिए चिंता की बात ये है कि 14 अगस्त 2025 रिलीज होने वाली उनकी मूवी का बॉक्स ऑफिस क्लैश एक नहीं बल्कि तीन-तीन मूवीज के साथ होने वाला है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी तीन फिल्में हैं, जो वॉर 2 का गणित बिगाड़ सकती हैं। 

    कुली (Coolie)

    बॉक्स ऑफिस पर वॉर पार्ट 2 का भिड़ंत साउथ सिनेमा के मेगा सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड मूवी कुली के साथ होगा। 14 अगस्त को रजनीकांत की कुली को भी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इन दोनों मूवीज का बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने लायक रहेगा। क्योंकि दोनों ही अगस्त की बड़ी रिलीज हैं, जिनके लिए फैंस में भारी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। 

    ये भी पढ़ें- War 2 में खलनायक बनने के लिए Jr NTR ने वसूली इतनी मोटी रकम, फीस जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली!

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    द दिल्ली फाइल्स (The Delhi Files)

    साल 2022 में द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म से सिनेमा जगत में सनसनी मचाने वाले निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 15 अगस्त 2025 की डेट पहले से ही बुक कर रखी है। उनकी बहुचर्चित फिल्म द दिल्ली फाइल्स इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर देखकर फैंस का उत्साह बढ़ा हुआ है, ऐसे में कहीं न कहीं ये फिल्म भी वॉर 2 के लिए चिंता का विषय बन सकती है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    द इंडिया स्टोरी (The India Story)

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमेशा सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्में रिलीज की जाती हैं। बीते साल 15 अगस्त के मौके पर हॉरर कॉमेडी स्त्री 2, वेदा और खेल खेल में जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। वॉर 2, कुली, द फाइल्स के अलावा 15 अगस्त 2025 को श्रेयस तलपडे और काजल अग्रवाल की आने वाली फिल्म द इंडिया स्टोरी को भी रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसका आधिकारिक एलान होना अभी बाकी है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस तरह से वॉर 2 के लिए बॉक्स ऑफिस की राह आसान नहीं रहने वाली। लेकिन जिस तरह से ऋतिक रोशन की इस एक्शन थ्रिलर को लेकर बज बना हुआ है, उसके आधार पर वॉर का सीक्वल सब पर भारी पड़ता नजर आ सकता है। 

    ये भी पढे़ं- War 2 Teaser: पहले से ज्यादा भयानक वॉर के लिए तैयार ऋतिक रोशन- JR Ntr, अभी से बुकिंग करने का होगा मन