Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2: दीपिका पादुकोण के फुट स्टेप फॉलो करती दिखीं Kiara Advani, वॉर 2 से वायरल हुआ बोल्ड लुक

    Updated: Tue, 20 May 2025 12:47 PM (IST)

    कियारा आडवाणी अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय करने के साथ-साथ अपने कमिटमेंट्स को भी पूरा कर रही हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना जादू चलाने के बाद अब एक्ट्रेस वॉर 2(War-2) के टीजर में अपने बोल्ड लुक ने सबके होश उड़ाती नजर आ रही हैं। उनका लुक वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    वॉर 2 के लिए बिकिनी बेब बनी कियारा आडवाणी/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फाइनली फैंस का लंबा इंतजार खत्म हो गया और जूनियर एनटीआर के  जन्मदिन के मौके पर उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'वॉर 2' का टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन और ऋतिक रोशन एक बार फिर से रॉ एजेंट कबीर धारीवाल का किरदार अदा कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को मेकर्स ने ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस छोटे से टीजर में महज 15 सेकंड नजर आईं, लेकिन चंद सेकंड में उन्होंने जो धमाल मचाया है, उसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। कियारा आडवाणी मूवी में दीपिका पादुकोण के नक्शे कदम पर चलती हुई दिखाई दीं। 

    कियारा आडवाणी के बोल्ड लुक ने खींचा लोगों का ध्यान 

    अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर 2 में कियारा आडवाणी ने वाणी कपूर को रिप्लेस किया है। इस टीजर में उनकी छोटी सी झलक देखने को मिली, जिसमें वह ग्रीन रंग की बिकिनी (Kiara Advani bold look) में अपने परफेक्ट फिगर और कातिलाना लुक से फैंस को मदहोश करने में कामयाब रहीं। 

    यह भी पढ़ें: War 2 Teaser Out: 'मेरी नजर कब से तुझ पर है कबीर', ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जंग हुई शुरू

    हालांकि, इस बीच ही कुछ लोगों को कियारा आडवाणी का वॉर 2 ये लुक देखने के बाद दीपिका पादुकोण की याद आ गई। दीपिका पादुकोण ने इससे पहले यशराज बैनर तले बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म 'पठान' में ऐसा ही बोल्ड लुक अपनाया था। इसके अलावा वह फिल्म फाइटर में भी बिकिनी बेब के रूप में नजर आई थीं। 

    kiara advani war 2 bold look

    Photo Credit- Youtube

    कियारा आडवाणी का लुक देखकर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

    कियारा आडवाणी का मूवी से ये बोल्ड लुक जहां कई फैंस को पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ लोग उनके बिकिनी पहनने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "सिद्धार्थ मल्होत्रा किसी कॉर्नर में बैठकर इस वक्त रो रहा होगा"। दूसरे यूजर ने लिखा, "इस पोस्ट को देखने के बाद तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को बहुत ही जलन हो रही होगी"। 

    kiara advani war 2

    Photo Credit- Youtube

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "प्रिटी, सिजलिंग और बहुत ही हॉट लग रही हैं कियारा आडवाणी"। एक और अन्य यूजर ने लिखा,' ये बिल्कुल AI इमेज लग रही है। वॉर 2 की रिलीज डेट (War 2 Release Date) की बात की जाए, तो ये मूवी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कियारा आडवाणी ऋतिक रोशन का लव इंटरेस्ट निभा रही हैं। 

    यह भी पढ़ें: War 2: ऋतिक रोशन Jr Ntr के बड़े धमाके से पहले देख डालिए इसके प्रीक्वल की कहानी, इस OTT पर मौजूद है फिल्म