Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 Teaser: पहले से ज्यादा भयानक वॉर के लिए तैयार ऋतिक रोशन- JR Ntr, अभी से बुकिंग करने का होगा मन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 20 May 2025 12:02 PM (IST)

    War 2 Teaser Release इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 को लेकर दर्शकों में काफी समय एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। हर कोई पर्दे पर दो सुपरस्टार- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को देखने के लिए बेकरार हैं। इस बीच मेकर्स से ने फैंस को सरप्राइज देते हुए फिल्म का शानदार टीजर रिलीज कर दिया है जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

    Hero Image
    मेकर्स ने रिलीज किया वॉर 2 का पहला टीजर (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली War 2 Teaser Out: यशराज की स्पाई यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है। फैंस ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के धमाकेदार टकराव को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकर्स ने टीजर में नए एक्शन सीक्वेंस और सस्पेंस जोड़ा है, जो ‘वॉर’ के रोमांच को और भी मजेदार बनाता है। फैंस में टीजर ने जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। खास बात है कि मेकर्स ने टीजर रिलीज के लिए एनटीआर के जन्मदिन का मौका चुना है।

    कैसा है फिल्म 'वॉर 2' का पहला लुक?

    टीजर की शुरुआत में जूनियर एनटीआर की पावर पैक आवाज से होती है जिसमें वो ऋतिक रोशन यानी कबीर से मिलने की इच्छा जताते हैं और उन्हें चुनौती देते हैं। एनटीआर कहते हैं कि कबीर भारत का सबसे अच्छा सैनिक और रॉ का सबसे अच्छा एजेंट हैं।

    Photo Credit- Youtube

    हालांकि, आगे वो अपनी बात को बढ़ाते हुए कहते हैं कि कबीर की हर हरकत पर उनकी बारीकी से नजर है, मगर कबीर उनके अस्तित्व से अनजान है। जूनियर एनटीआर वॉर्न करते हुए कहते हैं, 'तुम मुझे नहीं जानते, लेकिन तुम मुझे जल्द ही जान जाओगे'।

    ये भी पढ़ें- सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी Shanaya Kapoor, आदर्श गौरव के शाथ शूरू की शूटिंग

    कियारा आडवाण और ऋतिक का रोमांस

    इसके बाज टीजर में दोनों के बीच हाई वोल्टेज फाइट सीन देखने को मिलता है। इस बीच कियारा आडवाणी का बोल्ड लुक भी एक पल के लिए आपका ध्यान खींच लेगा। कियारा गोल्डन कलर की मोनोकोनी में दिखाई देती हैं। आगे ऋतिक और कियारा के बीच जबरदस्त रोमांस भी देखने को मिलता है।

    बता दें कि स्पाई यूनिवर्स की ये आठवीं फिल्म है। इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 आ चुकी हैं। इस फ्रैंचाइजी में अपकमिंग फिल्म अल्फा है जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ नजर आएंगी।

    ये भी पढ़ें- रजनीकांत की को-एक्ट्रेस से शादी रचाने जा रहे तमिल एक्टर Vishal, इस तारीख को लेंगें सात फेरे