Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी Shanaya Kapoor, आदर्श गौरव के शाथ शूरू की शूटिंग

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 19 May 2025 04:05 PM (IST)

    Shanaya Kapoor इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। जल्द ही एक्ट्रेस विक्रांत मैसी के साथ आंखों की गुस्ताखियां में नजर आने वाली हैं जिसका पहला लुक भी जारी कर दिया है। इसके अलावा अभिनेत्री Adarsh Gourav के साथ सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं। मेकर्स ने शूटिंग को लेकर अपडेट भी दे दिया है।

    Hero Image
    डेब्यू फिल्म के लिए तैयार हैं शनाया कपूर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tu Yaa Main Shooting: बॉलीवुड को अब एक नई और फ्रेश जोड़ी देखने को मिलने वाली है। आदर्श गौरव और शनाया कपूर जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म तू या मैं की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक बिजॉय नांबियार डायरेक्ट कर रहे हैं, और खास बात है कि यह प्रोजेक्ट अपने यूनिक कॉन्सेप्ट के लिए पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में शुरू होगी शूटिंग

    न्यूज18 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आदर्श गौरव और शनाया कपूर जून 2025 की शुरुआत में तू या मैं की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसने ऑडियंस के बीच एक्साइटमेंट को काफी हाई कर दिया है। आदर्श, जो द व्हाइट टाइगर और खो गए हम कहां जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं, इस प्रोजेक्ट में एक छोटे शहर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का किरदार निभाने वाले हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- मलयालम सिनेमा के हैं फैन, तो इस वीकेंड देखें 2 घंटे की थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस ऐसा की भूल जाएंगे 'दृश्यम'

    अपने किरदार पर बात करते हुए आदर्श ने कहा था, 'मैं इस फिल्म पर काम शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। शूटिंग जून में शुरू होगी, और इसकी तैयारियां पहले से चल रही हैं। यह मेरे पिछले काम से बिल्कुल अलग जॉनर है, यही मुझे इसकी ओर खींचता है। बिजॉय नांबियार जैसे अनोखे निर्देशक और शनाया के साथ काम करना इसे और भी मजेदार बनाता है।”

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म का मजेदार कॉन्सेप्ट

    तू या मैं की बात करें तो ये एक साइकोलॉजिकल सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जो रोमांस के साथ डर और जिंदगी की जंग को भी नए तरीके से दिखाएगी। कुछ समय पहले फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था जो एक रहस्यमयी दुनिया में ले जाता है। टीजर में आदर्श और शनाया की मुलाकात एक खतरनाक मोड़ ले लेती है। यह फिल्म आनंद एल राय की प्रोडक्शन कंपनी कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है जो 14 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- जब बुरी तरह टूट गए थे Shekhar Suman, बंद कर दिए थे मंदिर के सभी दरवाजे