Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन ने War 2 के लिए Jr NTR से दोगुनी ज्यादा वसूली फीस, मेकर्स का आधा खाता किया खाली?

    Updated: Wed, 21 May 2025 05:49 PM (IST)

    Hrithik Roshan War 2 fee फाइटर के बाद एक बार फिर से ऋतिक रोशन पर्दे पर धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बीते दिन ही उनकी फिल्म वॉर-2 का टीजर सामने आया है। इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर ने कितनी फीस ली ये तो जानकारी हम आपको दे चुके हैं लेकिन क्या आपको पता है उनसे दोगुनी कीमत ऋतिक रोशन ने वसूली है।

    Hero Image
    वॉर 2 के लिए ऋतिक रोशन ने वसूली मोटी फीस/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वॉर 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। यशराज बैनर तले बनी इस मूवी में एक बार फिर से ऋतिक रोशन रॉ एजेंट कबीर धारीवाल बनकर दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आएंगे। हालांकि, उनकी ये वॉर इस बार आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि उनके सामने साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर खड़े हैं, जो अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में जूनियर एनटीआर से ऋतिक रोशन कबीर बनकर कैसे जीतेंगे, ये तो वॉर 2 के थिएटर में आने के बाद पता चलेगा, लेकिन फीस के मामले में बॉलीवुड के ग्रीक गॉड RRR स्टार से जीत चुके हैं। ऋतिक ने जूनियर एनटीआर से कितनी अधिक फीस ली हैं, नीचे पूरे विस्तार से पढ़ें: 

    वॉर 2 के लिए ऋतिक रोशन ने ली तगड़ी रकम

    ऋतिक रोशन का पिछले कुछ समय से भले ही बॉलीवुड में सिक्का नहीं चल रहा हो, लेकिन इसकी वजह से उनकी फीस में कोई कटौती नहीं हुई है और वॉर के सीक्वल का तो पूरा भार उनके कंधों पर है, इसलिए रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स अभिनेता को उनकी मुंह मांगी रकम देने से भी नहीं कतराए। 

    यह भी पढ़ें: War 2 का टीजर देख सरप्राइज हुईं आलिया भट्ट, जिगरी दोस्त अयान मुखर्जी के लिए लिखी दिल की बात

    द सियासत डेली.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार देवा के लिए तकरीबन 60 करोड़ के आसपास चार्ज करने वाले जूनियर एनटीआर ने अपनी बॉलीवुड फिल्म के लिए जहां आधे 30 करोड़ लिए, वहीं ऋतिक रोशन ने फिल्म के लिए 48 करोड़ चार्ज किए। उनकी इस फीस का दावा दैनिक जागरण नहीं करता है। 

    hrithik roshan war 2 fees

    Photo Credit- Youtube

    एक दिन में वॉर 2 के टीजर को Youtube पर मिले इतने व्यूज

    बीते दिन रिलीज हुए वॉर 2 के टीजर की शुरुआत तो व्यूज के मामले में काफी धीमी थी, लेकिन अब ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म का ये टीजर यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। पिछले 24 घंटे में इस टीजर को 2 करोड़ 19 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये लगातार बढ़ रहे हैं।

    इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का रोमांस फैंस को देखने को मिलेगा, जिसकी एक झलक आप पहले ही देख चुके हैं। वॉर 2 इस साल स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम से लेकर सलमान खान, शाह रुख खान-अनिल कपूर और आलिया भट्ट कैमियो करते दिखेंगे। 

    यह भी पढ़ें: War 2 में खलनायक बनने के लिए Jr NTR ने वसूली इतनी मोटी रकम, फीस जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली!