Dilwale: Shah Rukh को ध्यान में रखकर लिखा किरदार चला गया Ajay Devgn के पास, इस एक शर्त ने बिगाड़ा पूरा मामला
साल 1994 में अजय देवगन सुनील शेट्टी और रवीना टंडन की एक फिल्म आई थी नाम था दिलवाले। इस फिल्म को हैरी बवेजा ने डायरेक्ट किया था। यह एक लव स्टोरी थी। दि ...और पढ़ें
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। फिल्मों और शो के बारे में रोचक जानकारियों का खजाना हमेशा ही रोमांचक होता है। पिछले कुछ सालों में हमने लोकप्रिय फिल्मों और मशहूर किरदारों के बारे में पर्दे के पीछे की कई कहानियां सुनी हैं, लेकिन हमेशा ही कुछ ऐसी रोचक जानकारियां होती हैं जो हमें चौंका देती हैं।
पहले शाह रुख खान को ऑफर हुई थी फिल्म?
आज जानेंगे दिलवाले के बारे में। साल 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय देवगन, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी ने मु्ख्य भूमिका निभाई थी। यह साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने करियर को फिर से खड़ा किया, नए सितारों को स्थापित किया और आज भी इसके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है। लेकिन क्या आपको पता है कि दिलवाले में मूल रूप से अजय देवगन की जगह शाह रुख खान को लिया जाना था? जी हां, सही पढ़ा आपने। हालांकि शाह रुख खान ने एक खास शर्त रखी थी जिसके कारण, फिल्म निर्माता ने उन्हें छोड़कर अजय देवगन को ले लिया। क्यों चौंक गए ना?
यह भी पढ़ें: 20 साल बाद रिलीज हुई Ajay Devgn की ये फिल्म हुई थी जबरदस्त फ्लॉप, उसी 'Naam' ने 1986 में संजय दत्त को बनाया स्टार

किंग खान को थी स्क्रिप्ट से दिक्कत
निर्देशक करण राजदान ने 90 के दशक में दिलवाले को आकार देते समय एक साहसिक जुआ खेला था। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने शाह रुख खान को ध्यान में रखते हुए मुख्य भूमिका लिखी थी और उन्हें स्क्रिप्ट भी सुनाई थी। शाह रुख को फिल्म पसंद आई, लेकिन एक समस्या थी, वह इसका अंत बदलना चाहते थे।
एक्टर को पसंद आई थी स्क्रिप्ट
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कास्टिंग प्रोसेस को याद करते हुए, करण राजदान ने कहा,"दिलवाले में मैंने अजय देवगन को जो भूमिका दी थी, वह मूल रूप से शाह रुख खान के लिए लिखी गई थी। मैं कहानी सुनाने के लिए उनके घर गया, और उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई। लेकिन उन्होंने मुझसे एक बात कही,'करण,अंत में एक्ट्रेस दूसरे लड़के के साथ जाएगी।'
.jpg)
बाद में अजय देवगन को ऑफर हुआ रोल
करण ने फिल्म का अंत बदलने से मना कर दिया,जिसकी वजह से शाह रुख खान इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए।" उन्होंने कहा,'अगर मैं त्याग नहीं कर सकता तो मैं यह काम नहीं करूंगा।' इसके बाद करण ने तुरंत अजय देवगन से उनकी फिल्म के सेट पर संपर्क किया और उन्हें यह रोल ऑफर किया। उन्होंने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया। फिर दूसरी कास्ट के तौर पर सुनील शेट्टी को लिया गया।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।