20 साल बाद रिलीज हुई Ajay Devgn की ये फिल्म हुई थी जबरदस्त फ्लॉप, उसी 'Naam' ने 1986 में संजय दत्त को बनाया स्टार
किसी फिल्म की रिलीज में देरी होना आम बात है लेकिन 20 साल बाद रिलीज होना मायने रखता है। जी हां आज हम जिस फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो यूं तो 2005 में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसे आखिरकार 2024 में रिलीज किया गया। आखिरकार फिल्म फ्लॉप भी हो गई। क्या है वजह जानिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी फिल्म की रिलीज में देरी होना कोई असामान्य बात नहीं है। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जो बनने के चार दशक बाद रिलीज हुई हैं। लेकिन हाल के सालों में एक ऐसी फिल्म आई है जो करीब 20 साल पहले रिलीज हो जानी चाहिए थी लेकिन आखिरकार पिछले साल रिलीज हुई।
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि वह वो शख्स है जो लगभग हर तरह की भूमिका निभा सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की। यह फिल्म 2004 में बनी थी और 2005 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन देरी के कारण इसे 2024 में रिलीज किया गया।
मूवी का नाम क्या था?
जिस फिल्म की बात हो रही है उसका नाम Naam है। नाम लगभग दो दशक बाद पिछले साल के अंत में थिएटर में प्रदर्शित हुई। इसमें देवगन के अलावा समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, राहुल देव, श्रिया शर्मा, यशपाल शर्मा, विजय राज, राजपाल यादव, मुकेश तिवारी और शरत सक्सेना नजर आए।
यह भी पढ़ें: Raid 2 Teaser: अमय पाठक के रचे चक्रव्यूह से कैसे बचेंगे दादा भाई? Ajay Devgn की रेड 2 का आ गया धांसू टीजर
कितनी हुई थी कमाई?
फिल्म के रिव्यूज नेगेटिव ही थे क्योंकि इसने अपने बजट का सिर्फ छह प्रतिशत ही कमाया। 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी नाम ने सिर्फ 1.20 करोड़ रुपये कमाए। इस मामले में, देर आए दुरुस्त आए वाली अवधारणा लागू नहीं हुई, ऐसा कहा जा सकता है।
कौन-कौन सितारे आए थे नजर?
लेकिन एक अभिनेता के लिए इस नाम की फिल्म वाकई बेहतरीन साबित हुई। हम बात कर रहे हैं संजय दत्त की। दत्त ने 1986 में इसी नाम की फिल्म में काम किया। यह बहुत बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म में नूतन, कुमार गौरव, पूनम ढिल्लों, अमृता सिंह और परेश रावल भी थे। संजय दत्त ने 1981 में फिल्म रॉकी से शुरुआत की थी लेकिन नाम उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इससे पहले उनकी कई फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी थीं और इस सुपरहिट ने उन्हें रातोंरात सुपरहिट बना दिया।
सिर्फ नाम के अलावा इन दोनों फिल्मों में कुछ भी कॉमन नहीं है। 1986 वाली फिल्म आज भी देखने लायक है और ऑनलाइन उपलब्ध है। अगर किसी को कोई विकल्प चुनना हो तो वह 2024 वाली फिल्म के बजाय इसे ही चुनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।