Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fish Venkat Death: नहीं रहे 'गब्बर सिंह' एक्टर फिश वेंकट, किडनी फेलर से हुआ निधन, समय से नहीं मिला डोनर

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:01 AM (IST)

    Fish Venkat Death साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता फिश वेंकट उर्फ वेंकट राज का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार थे। कहा जा रहा था कि कई सेलिब्रिटीज उनकी मदद के लिए आगे भी आए थे। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्हें कॉमेडी रोल्स के लिए जाना जाता था।

    Hero Image
    फिश वेकंट का हुआ निधन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fish Venkat Death: साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्मों में अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता फिश वेंकट का निधन हो गया है। शुक्रवार को 53 साल की उम्र में अभिनेता ने आखिरी सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ एक्टर फिश वेंकट लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बताया जा रहा था कि उनका किडनी फेल हो गया है। उनका परिवार किडनी ट्रांसप्लांट के लिए डोनर की तलाश में था।

    किडनी की बीमारी से पीड़ित थे एक्टर

    बीते कुछ दिन फिश वेंकट के लिए बहुत दर्द भरे रहे। वह ICU में एडमिट थे और उनके परिवार ने मदद की भी गुहार लगाई थी। परिवार का कहना था कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की जरूरत थी और उन्हें यह मदद भी मिली। मगर डोनर समय पर न मिलने के कारण 18 जुलाई को उनका निधन हो गया।

    यह भी पढ़ें- Prabhas की नेकी जीत लेगी आपका दिल, इस एक्टर की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए देंगे 50 लाख के करीब रुपए?

    Photo Credit - X

    प्रभास से मिले फिश वेंकट को 50 लाख?

    फिश वेंकट की बेटी ने कुछ समय पहले दावा किया था कि उनकी मदद के लिए प्रभास ने 50 लाख रुपये देने का वादा किया था। इस बारे में एक्टर की बेटी श्रवंती ने वन इंडिया के साथ बातचीत में कहा था, "पिताजी की हालत बिल्कुल ठीक नहीं है। उनकी हालत बहुत गंभीर है और वे आईसीयू में हैं। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। इसमें कम से कम 50 लाख रुपये का खर्च आएगा। प्रभास के असिस्टेंट ने हमें फोन किया और आर्थिक मदद की पेशकश की। उन्होंने कहा कि जब उनका ट्रांसप्लांट हो जाए तो उन्हें बता दें ताकि खर्चा पूरा हो सके।"

    प्रभास ने नहीं की फिश वेंकट की मदद

    मगर फिश वेंकट के परिवार को बाद में पता चला कि यह सब स्कैम था। प्रभास की टीम की तरफ से उन्हें कोई कॉल नहीं किया गया था। सुमन टीवी के साथ बातचीत में एक्टर के परिवार ने कहा था, "दरअसल, ऐसा कुछ नहीं हुआ। हम हर कॉल का जवाब दे रहे हैं ताकि देख सकें कि कोई हमारी मदद कर सकता है या नहीं। किसी अनजान व्यक्ति ने हमें प्रभास अन्ना का असिस्टेंट बनकर फोन किया था। बाद में हमें पता चला कि वो एक फर्जी कॉल थी। उसे तो पता भी नहीं कि ऐसा कुछ हो रहा है। हमें अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है।"

    Fish Venkat Actor

    Photo Credit - X

    क्यों वेंकटेश को कहा गया फिश वेंकट?

    फिश वेंकट का असली नाम मंगलमपल्ली वेंकटेश है। तेलंगाना भाषा बोलने के चलते उन्हें फिश वेंकट कहा जाता है। वह पवन कल्याण स्टारर गब्बर सिंह, हिप्पी, आदी, सुपरस्टार किडनैप जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी तुलना जाने-माने अभिनेता रामी रेड्डी से की जाती है, क्योंकि दोनों का चेहरा काफी हद तक मिलता-जुलता है।

    यह भी पढ़ें- कैमरे में लाइव कैद हुई मौत, साउथ एक्टर Arya की फिल्म के सेट पर हुआ दर्दनाक हादसा