Prabhas की नेकी जीत लेगी आपका दिल, इस एक्टर की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए देंगे 50 लाख के करीब रुपए?
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास ने एक बार फिर से अपने नेक दिल का परिचय दिया है। उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले एक अभिनेता के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपए की मदद का वादा किया जिसके बारे में अभिनेता की बेटी ने बताया। कौन है वह एक्टर जो लड़ रहा है जिंदगी और मौत की जंग पढ़ें डिटेल्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आपने ये काफी बार सुना होगा कि एक हाथ से जब नेक काम करो, तो दूसरे हाथ को भी पता नहीं लगना चाहिए। कुछ ऐसा ही किया है साउथ सिनेमा के साथ-साथ पैन इंडिया स्टार बन चुके प्रभास ने। बाहुबली अभिनेता ने ये साबित कर दिया कि वह महज सिर्फ एक अच्छे अभिनेता नहीं, बल्कि मुसीबत आने पर अपनों का साथ देने वाले इंसान भी हैं।
हाल ही में अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए प्रभास ने 50 लाख की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है, जिसका खुलासा एक्टर की बेटी ने किया। कौन हैं वह अभिनेता जिनकी मदद के लिए आगे आए 'स्पिरिट' एक्टर चलिए जानते हैं।
प्रभास ने की 'फिश वेंकट' की मदद
प्रभास ने जिस एक्टर की मदद की है, वह फिश वेंकट हैं, जो तेलुगु सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने बनी, अधुर्स, गब्बर सिंह और धी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फिश वेंकट तेलुगु फिल्मों में अपने कॉमेडी के लिए काफी मशहूर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिश वेंकट इस वक्त आईसीयू में हैं और काफी समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। वह किडनी फेल होने की वजह से एक से ज्यादा डायलिसिस पर हैं।
यह भी पढ़ें: सालार और कल्कि 2 के लिए Prabhas के पास नहीं है टाइम, अभी कितना और इंतजार करवाएंगे Raja Saab?
फिश वेंकट की बेटी श्रवंती ने वन इंडिया से बातचीत में बताया कि उनके पिता का जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट करवाना है, जिसके लिए लगभग 50 लाख रुपए लगने है। उन्होंने बताया कि प्रभास ने 50 लाख के आसपास मदद का वादा किया है। श्रवंती ने कहा, "प्रभास की असिस्टेंट ने हमें फोन किया था और उन्होंने हमें फाइनेंशियल सपोर्ट ऑफर की है"। उन्होंने ये भी बताया कि जैसे ही किडनी ट्रांसप्लांट होगा वह मदद करेंगे।
Photo Credit- Instagram
अभी तक नहीं मिला है फिश वेंकट को किडनी डोनर
एक तरफ जहां प्रभास की तरफ से उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट मिल गया है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके लिए किडनी डोनर ढूंढना एक बड़ी चुनौती है। श्रवंती ने बताया कि परिवार में किसी की भी ब्लड टाइप उनसे मैच नहीं होता है। अभिनेता की बेटी ने चिरंजीवी से लेकर पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर सहित कई टॉलीदुड अभिनेताओं से मदद की गुहार लगाई है।
अभिनेता की बेटी ने दुख व्यक्त करते हुए ये भी बताया कि उनके पिता ने इंडस्ट्री ने दो दशक से भी ज्यादा काम किया है। उन्होंने अधिकतर फिल्में टॉप स्टार्स के साथ की हैं, लेकिन इस मुसीबत में कोई भी इंडस्ट्री का साथी उनके साथ नहीं खड़ा हुआ है।
Photo Credit- Instagram
तेलुगु एक्टर को क्यों बुलाते हैं फिश वेंकट?
आपको बता दें कि साल 2000 में सम्माक्का सरक्का से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता जिस शिद्दत के साथ तेलंगाना भाषा बोलते थे, वह लोगों को मछुआरों की याद दिला देती थी। जिसके कारण लोगों ने उन्हें फिशरमैन बुलाना शुरू कर दिया था, वहीं से उनका नाम 'फिश' वेंकट पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।