The Raja Saab Teaser Out: पाप किया है या शाह रुख वाला प्यार? प्रभास की हॉरर कॉमेडी में डर और मस्ती का नया ट्विस्ट
Prabhas की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साहब (The Raja Saab Teaser) के रिलीज के होने के इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं। मेकर्स ने ऑडियंस की एक्साइटमेंट को खत्म करते हुए फिल्म का डरावना टीजर जारी कर दिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Raja Saab Teaser Out: प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साहब का टीजर रिलीज हो चुका है और इसने फैंस के बीच की बेसब्री को बढ़ा दिया है। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म को देखकर आपको भूल भुलैया की याद आ जाएगी।
प्रभास का अनोखा अंदाज, रंग-बिरंगी दुनिया और स्टार-कास्ट ने टीजर को खास बना दिया है। आइए जानते हैं फिल्म के टीजर में क्या खास और मूवी कब रिलीज होने वाली है।
'द राजा साहब' का धमाकेदार टीजर
16 जून 2025 को 'द राजा साहब' का टीजर रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में प्रभास एक नए अवतार में नजर आए हैं, जो उनके एक्शन रोल्स से बिल्कुल अलग है। टीजर में रंग-बिरंगे विजुअल्स, मजेदार माहौल और हल्का-फुल्का डरावना टच है, जो भूल भुलैया जैसी फिल्मों की याद दिलाता है। प्रभास का किरदार एक पुराने सिनेमाघर, राजा डीलक्स, से जुड़ा है, जहां सुपरनैचुरल ताकतों का राज है। खबरों के मुताबिक, प्रभास इस फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं, जो कहानी को और रोमांचक बनाता है।
Photo Credit- Instagram
द राजा साहब को डायरेक्टर मारुति ने बनाया है, जो भले भले मगाडीवॉय जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं। मालविका इस फिल्म से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी एक खास रोल में नजर आएंगे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि नयनतारा एक स्पेशल डांस नंबर में दिख सकती हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड के डर से Aamir Khan रखते हैं पिस्टल? Suniel Shetty ने बताई असली वजह
टीजर लीक पर मिली थी चेतावनी
टीजर के आधिकारिक रिलीज से पहले 13 जून 2025 को इसके कुछ हिस्से और तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई थीं। इसके बाद मेकर्स ने सख्त चेतावनी जारी की और कहा कि अनधिकृत कंटेंट शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेकर्स ने फैंस से सिर्फ ऑफिशियल टीजर देखने की अपील की। टीजर को चुनिंदा सिनेमाघरों में भी दिखाया जाएगा, जिससे फैंस का उत्साह और बढ़ गया है।
फिल्म का म्यूजिक और प्रोडक्शन
द राजा साहब को पीपल्स मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने दिया है, जो अपनी धुनों के लिए मशहूर हैं। सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है, और एडिटिंग कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने संभाला है। प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद के मुताबिक, फिल्म के 50% विजुअल्स में स्पेशल इफेक्ट्स होंगे, जो इसे और भव्य बनाएंगे। फिल्म में हॉरर, रोमांस और एक्शन का शानदार मिश्रण होगा।
पैन-इंडिया रिलीज होगी हॉरर कॉमेडी
द राजा साहब एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी की वजह से इसे टाल दिया गया। अब नई तारीख की घोषणा के साथ फैंस का इंतजार और बढ़ गया है। फिल्म का मुकाबला शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की फिल्म से हो सकता है, लेकिन यह तेलुगु सिनेमा की इकलौती बड़ी रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।