Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ज्योतिका संग सैर-सपाटे पर निकले Suriya, शर्टलेस होकर समंदर बीच पर दिखाया स्वैग

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 04:18 PM (IST)

    Suriya On Vacation साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वह अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ज्योतिका (Jyothika) संग वेकेशन ट्रिप पर मौजूद हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर फैंस के फेवरेट कपल की लेटेस्ट फोटोज और वीडियो आग की तरह खूब वायरल हो रही हैं।

    Hero Image
    वेकेशन ट्रिप पर सूर्या और ज्योतिका (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सूर्या साउथ सिनेमा का वो नाम हैं, जिनको लेकर फिल्मी गलियारे में खबरों का बाजार हमेशा गर्म रहता है। फिलहाल सूर्या (Suriya) प्रोफेशनल करियर नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसकी वजह उनका इंटरनेशनल फैमिली ट्रिप है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर सूर्या की लेटेस्ट फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह अपनी पत्नी और अभिनेत्री ज्योतिका (Jyothika) के साथ हॉलिडे का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। आइए एक नजर सूर्या की इस शानदार पोस्ट पर डालते हैं। 

    सैर-सपाटे पर निकली सूर्या 

    सूर्या का फैमिली वेकेशन हमेशा से चर्चा का विषय बनता है। हाल ही में वह अपनी लेडी लव ज्योतिका संग ईस्ट अफ्रीका सेशेल्स के सैर-सपाटे पर निकले हैं। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो ज्योतिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल नए देश में समंदर बीच का मजा ले रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Oscar 2025: ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में सूर्या की Kanguva! इन 5 इंडियंस फिल्मों ने भी पेश की दावेदारी

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस दौरान सूर्या शर्टलेस होकर अपनी सुपर फिटनेस का स्वैग दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ ज्योतिका भी अपनी कमाल की ब्यूटी से कहर ढाहती हुई दिखाई दे रही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो सूर्या और ज्योतिका की ये लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस उनके इस पोस्ट पर खूब कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Jyotika (@jyotika)

    बता दें कि साल 2006 में सूर्या ने ज्योतिका संग शादी रचाई थी। तब से लेकर अब तक ये कपल अपने शादीशुदा जीवन का आनंद ले रहा था। इनके दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा देव और बेटी दिया शामिल है। कई मौके पर ये दोनों अपने परिवार संग स्पेशल तस्वीरें और वीडियो को भी साझा करते रहते हैं। 

    इस मूवी में दिखेंगे सूर्या

    बतौर एक्टर सूर्या के लिए बीता समय कुछ खास नहीं गुजरा है। अभिनेता की पिछली फिल्में कंगुवा और रेट्रो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई हैं। गौर किया जाए उनकी आने वाली फिल्म की तरफ तो उसका ऑफिशियस टाइटल फिलहाल अनाउंस नहीं हुआ है। लेकिन सूर्या 45 के तौर पर इसका एलान 14 अक्टूबर 2024 को हो गया था। बताया जा रहा है कि ये एक माइथोलॉजिल मूवी है, जिसके निर्माता एस आर प्रभू हैं। 

    ये भी पढ़ें- Retro OTT Release: सिनेमाघरों में के बाद ओटीटी पर धूम मचाएंगे सूर्या, इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म